Tag: news delhi news

  • Amarnath yatra stopped due to rain, water filled in Baltal base camp

    new Delhi. With the continuous heavy rains since Wednesday night, water has started collecting water at the Baltal base camp. Due to this waterfowl in the Baltal base camp, water has been deposited to the knees towards the Security Access Control Gate created by the security forces. The administration has shifted pilgrims from Baltal base camp to a camped campus on the hill area. It is noteworthy that due to heavy rains the Amarnath Yatra has been stopped.

    The jatha left for Jammu for the holy cave has been stopped at Pahalgaon Base Camp. The jatha left from Srinagar was stopped at the Baltal base camp. Indeed, there is a raw path to go to the sacred cave by meeting the Baltal. Likewise, on the way to the sacred cave via Pahalgaon base camp from Jammu, there is a paved road available to Chandanwadi only. After Chandanwadi, pilgrims have to travel through Shiva Nag, Pancharatani, Sangam, from the raw road to the holy cave.

    According to senior officials associated with the Amarnath Yatra, pilgrim walking on the road on the raw road during the rain is dangerous due to security. Therefore, keeping the security of the devotees, this visit has been stopped at Pahalgam and Baltal base camps. Meanwhile, officials of the Amarnath Shrine Board said that due to heavy rains and bad weather, pilgrims can not be allowed to go beyond the Baltal and Pahalgaon base camps. According to officials, devotees can be allowed to move beyond these base camps only after the weather has improved.

    It is notable that around 3000 Amarnath pilgrims who left Jammu on Wednesday reached the Baltal and Pahalgam base camps. In which 1904 pilgrims decided to go from the traditional route of Pahalaga to the Holy Cave. While 1091 pilgrims chose the path of Baltal to go for the sacred cave. These passengers include 2234 men, 520 women, 21 children and 120 sadhus. At the same time, in view of the increasing number of devotees in Baltal and Pahalgaon base camps, the authorities have decided to stop the jathas going off from Jammu and Srinagar. These pilgrims will be allowed to grow only after the normal between the Baltal and Pahalgaan holy cave.

  • स्वराज एक्सप्रेस में शौचालय से आई बदबू, यात्रियों ने मचाया हंगामा

    नई दिल्ली.  ट्रेन में शौचालय की बदबू और पानी न होने के चलते एसी कोच में सवार यात्रियों के लिए  कुछ घंटे काटना मुश्किल हो गया. उन्होंने चेन खींच कर गाड़ी को रोक दिया और जम कर प्रदर्शन किया. स्वराज एक्सप्रेस रोज की तरह बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी के लिए रवाना हुई. जब यह ट्रेन अम्बाला कैंट स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने इस ट्रेन को चेन खींच कर रोक दिया. यात्री ट्रेन से उतर गए और इस ट्रेन से आगे की यात्रा करने से इनकार कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और यात्रियों की शिकायत का समाधान किया. इस पूरे घटनाक्रम के चलते यह रेलगाड़ी लगभग एक घंटे की देरी से अम्बाला कैंट स्टेशन से रवाना हो सकी.

    यात्रियों ने कहा नहीं सुनी शिकायत 

    स्वराज एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने अम्बाला कैंट स्टेशन पर प्रदर्शन के बाद पहुंचे रेल अधिकारियों को बताया कि ट्रेन के शौचालय से काफी बदबू आ रही थी. साथ ही शौचालय में पानी भी नहीं था. यात्रियों ने बताया कि उन्होंने कई बार कोच अटेंडेड से शिकायत की पर उसने यात्रियों की शिकायत को अनदेखा कर दिया. समस्या का समाधान न होने के चलते यात्रियों ने ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.

    स्टेशन डायरेक्टर ने यात्रियों को समझा -बुझा कर ट्रेन चलवाई

    अम्बाला कैंट स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन को प्लेटफाम नम्बर सात पर रोक रखा था. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल स्टेशन के निदेशक बीएस गिल प्लेटफार्म नम्बर सात पर पहुंचे. उन्होंने यात्रियों को समझाया की वे ट्रेन को चलने दें. यात्रियों ने कहा कि एसी डिब्बे के लिए अधिक किराया देने के बाद भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.

    शौचालय गंदा होने व उसमें पानी न होने से कई यात्रियों को दिक्कत हुई. पर स्टेशन निदेशक ने तत्काल सफाई कर्मियों को बुला कर पूरी ट्रेन के शौचलायों की सफाई करायी और पानी भरवाया. इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन चलने दी.

    मामले की जांच के दिए गए आदेश 

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन चौधरी ने बताया कि रेलवे ने इस मामले को काफी गंभीरता से लीया है. मंडल रेल प्रबंधक स्तर से मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. यदि इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.