Tag: India News

  • GST has not been formed by the ideal system, the Policy Commission has explained many things

    new Delhi. Considering GST as the largest reform program of independent India, it is being said that this has made the same tax system simplifying the complex direct tax system of the country. GST is completing one year on June 30. It is being said that the complex tax system has been exhausted in India and a tax system has been created in addition to more than a dozen different types of taxes and many cesses. But GST has not been able to make ideal arrangements till now.

    The GST’s 1 year journey was not easy, and the problem and problem remained on the very first day. Though some flaws were resolved due to the activism of the government, some problems like simplification in filing returns and rationalization of taxes have not yet been resolved. According to Rajiv Kumar, Deputy Chairman of the Policy Commission, “GST has now set up a separate model in the economy, because people will have more pressure to register under GST and bring their economic activities to the formal sector.

    Instead of analyzing the GST one-year journey, it would be more important to understand the future plan. Many economists argue that there should be universal coverage and single tax system in the ideal GST system, while most people would agree that it is not practical for a country with a major economic inequality like India. The government also has often said that there should not be a uniform tax rate on the BMW car and the slippers.

    6 rates of tax in GST are 5, 12, 18 and 28 percent. Apart from this, the tax rate on some items is zero, then three percent tax has been imposed on gold. In this way, India’s tax system is the most complex in the world. This matter has been acknowledged by the World Bank in its India Dependency update in its half-yearly report. According to the report, the worst scenario is that petroleum production, electricity and real estate have been kept separate from the GST.

    The World Bank said, the number of taxpayers in India is not the biggest, but the highest rate of GST in Asia is 28% and the second highest rate in the world after Chile. Soon after the implementation of the new indirect tax system, the member of the Policy Commission and President of the Economic Advisory Council of the Prime Minister Bibek Debroy said, “India is far from ideal GST system and it will not become ideal in the near future.”

    With the technical flaws in the GST network portal since the first day of GST on July 1 last year, taxpayers faced difficulties in registering it, due to which the government had to increase the deadline to file returns several times. Due to these flaws, the export refund increased considerably and the exporters had a cash crisis as their capital was stuck.

  • President visits Kanpur, IIT’s convocation to attend two-day tour

    President Ramnath Kovind reached Uttar Pradesh’s industrial town Kanpur on Thursday in a two-day tour. Industrial Development Minister Satish Maharana was present to welcome the President who arrived at Chakery Airport at 9:35 am on special special aircraft from Army. His wife Savita Kovind and son Prashant have also come along with Kovind. From the airport, the President left for the Indian Institute of Technology for the convocation of IIT, where he will confer honor and honor to the medal. In the convocation, 1576 students will be given the title. This includes 1337 students and 239 girls. After the ceremony, from 4:30 pm to 7:00 pm, they will meet the people of the city’s representatives, entrepreneurs, social workers and academics at the MES guest house located in the army camp.

    The President will host the night at the MeS Guest House located in the Cantonment. On Friday (April 29th), he will lay the foundation stone of Bar Association’s Hall at the ceremony organized by Bar Association in the Raagendra Swaroop Auditorium. Chief Minister Yogi Adityanath is also expected to attend the function. After spending 26 hours and 50 minutes in the city, he will leave for Allahabad at 1255 noon tomorrow.

  • Amarnath yatra stopped due to rain, water filled in Baltal base camp

    new Delhi. With the continuous heavy rains since Wednesday night, water has started collecting water at the Baltal base camp. Due to this waterfowl in the Baltal base camp, water has been deposited to the knees towards the Security Access Control Gate created by the security forces. The administration has shifted pilgrims from Baltal base camp to a camped campus on the hill area. It is noteworthy that due to heavy rains the Amarnath Yatra has been stopped.

    The jatha left for Jammu for the holy cave has been stopped at Pahalgaon Base Camp. The jatha left from Srinagar was stopped at the Baltal base camp. Indeed, there is a raw path to go to the sacred cave by meeting the Baltal. Likewise, on the way to the sacred cave via Pahalgaon base camp from Jammu, there is a paved road available to Chandanwadi only. After Chandanwadi, pilgrims have to travel through Shiva Nag, Pancharatani, Sangam, from the raw road to the holy cave.

    According to senior officials associated with the Amarnath Yatra, pilgrim walking on the road on the raw road during the rain is dangerous due to security. Therefore, keeping the security of the devotees, this visit has been stopped at Pahalgam and Baltal base camps. Meanwhile, officials of the Amarnath Shrine Board said that due to heavy rains and bad weather, pilgrims can not be allowed to go beyond the Baltal and Pahalgaon base camps. According to officials, devotees can be allowed to move beyond these base camps only after the weather has improved.

    It is notable that around 3000 Amarnath pilgrims who left Jammu on Wednesday reached the Baltal and Pahalgam base camps. In which 1904 pilgrims decided to go from the traditional route of Pahalaga to the Holy Cave. While 1091 pilgrims chose the path of Baltal to go for the sacred cave. These passengers include 2234 men, 520 women, 21 children and 120 sadhus. At the same time, in view of the increasing number of devotees in Baltal and Pahalgaon base camps, the authorities have decided to stop the jathas going off from Jammu and Srinagar. These pilgrims will be allowed to grow only after the normal between the Baltal and Pahalgaan holy cave.

  • नक्सली हमले में शहीद जवानों का शव रांची पहुंचा

    रांची. पलामू प्रमंडल के बूढ़ा पहाड़ पर नक्सली हमले में शहीद होने वाले जवानों की संख्या सात हो गयी है. सभी के शव रांची पहुंच गये हैं. चार घायल जवानों को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के हेलीकॉप्टर से पहले रांची के खेलगांव पहुंचाया गया.

    यहां से उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. विस्फोट में शहीद सभी जवान झारखंड जगुआर के असॉल्ट ग्रुप (AG-40) के थे.

    मृत जवानों की पहचान आरक्षी 1217 कुंदन कुमार सिंह (JAP-07, पिता : सुरेश सिंह, ग्राम : गमहाबिगहा, पो : कामगारपुर, थाना : हुसैनाबाद, जिला : पलामू), आरक्षी 749 परमानंद चौधरी (JAP-09, पिता : गणेश चौधरी, ग्राम : कुशआचक रघुनाथगंज, पो+थाना+जिला : दुमका), आरक्षी 2602 अजय कुजूर (IRB-05, पिता : दुबा कुजूर, ग्राम : लुंगटू चापाटोली, पो : लुंगटू, थाना : बसिया, जिला : गुमला), आरक्षी 2591 देव कुमार महतो (IRB-05, पिता : बलदेव प्रसाद महतो, ग्राम : महेशलिट्टी, पो : कदमा, थाना : पथरगामा, जिला : गोड्डा), आरक्षी 356 अजित ओड़ेया (लातेहार जिला बल, पिता : भैयाराम ओड़ेया, ग्राम : सोली, पो : उदयपुर, थाना : रमकंडा, जिला : गढ़वा) और कृष्ण प्रसाद नियोपाने (JAP-01, पिता : रामप्रसाद नियोपाने, ग्राम : जैप-01, पो+थाना : डोरंडा, जिला : रांची) के रूप में हुई है.

    घायलों के नाम सुभाष चंद सिंह, अशरफ अली, जोनी टोप्पो और अरविंद उरांव हैं. इनमें से एक जवान की मौत हो चुकी है, जिसके नाम का पता नहीं चल पाया है.

    गढ़वा के पुलिस उपमहानिरीक्षक विपुल शुक्ला ने बताया कि मंगलवार शाम लातेहार और गढ़वा जिले की सीमा पर स्थित छिंजो इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना पर पुलिस एवं सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षा बलों से सामना होने पर नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर कर दी और गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बूढ़ा पहाड़ के समीप पोलपोल गांव के पास सड़क के नीचे दबाकर रखी गयी बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया. इसमें झारखंड जगुआर के छह जवान शहीद हो गये. एक अन्य जवान ने बाद में दम तोड़ दिया.

    खराब मौसम की वजह से घायलों को रांची पहुंचाने में देरी हुई. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीन दिन पूर्व खपरी महुआ के करीब माओवादिओं ने फायरिंग की थी. फायरिंग की आवाज सुनने के बाद मंगलवार को उन्हें घेरने के लिए जगुआर और सीआरपीएफ के जवान निकले थे. इसी क्रम में वे माओवादिओं के बिछाये लैंडमाइंस की चपेट में आ गये.

    इधर, एसटीएफ के डीआइजी साकेत कुमार सिंह ने कहा कि ऑपरेशन में जगुआर, सीआरपीएफ 112 एवं 172 बटालियन और कोबरा बटालियन के जवान शामिल थे. ऑपरेशन में गढ़वा और लातेहार एसपी भी ऑपरेशन में शामिल थे.

  • बारिश का कहर: मुंबई-गोवा हाइवे से फिसल नदी में गिरी कार, चार लोग लापता

    नई दिल्ली. महाराष्ट्र में पहुंचे मानसून से हो रही भारी बारिश कई इलाकों मे लोगों की परेशानी का सबब बन चुकी है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से सड़क और रेल यातायात पर बेहद बुरा असर पड़ा है. इतना ही नहीं महाराष्ट्र में जिस ओर भी नजर जा रही है वहीं पानी भरा दिखाई पड़ रहा है.

    बारिश के कहर में रत्नागिरी में मुंबई-गोवा हाईवे पर जा रही एक कार असावी नदी में जा गिरी.

    जानकारी के अनुसार कार में 4 लोग सवार थे जिनका अब तक कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ड्राइवर कार के नदी में गिरने से पहले बाहर बच कर निकल गया था.

    यह घटना रत्नागिरी के धामनी गांव के पास सुबह 11:30 बजे के करीब घटी. स्थानीय लोगों ने पुलिस और बचाव दल को जानकारी मुहैया करने के बाद खुद भी कार में सवार लोगों का पता लगाने की कोशिश में लगे हुए थे.

    पुलिस, एनडीआरएफ और तटरक्षक दल की ओर से राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

    गौरतलब है कि बारिश की वजह से अलग-अलग घटनाओं में अभी तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कई लोग घायल हैं.

    मुंबई की जीवन रेखा मानी जाने वाले स्थानीय उपनगरीय ट्रेनें पश्चिमी रेलवे (डब्ल्यूआर) और केंद्रीय रेलवे (सीआर) रेलवे ट्रैक पर पानी के भराव के चलते 15 से लेकर 30 मिनट तक देरी से चल रही हैं.

  • GST जांच में अब तक 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा

    नई दिल्ली. जीएसटी जांच विंग ने दो महीने में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की कर चोरी का पता लगाया है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि डेटा विश्लेषण से पता चलता है 1.11 करोड़ से अधिक पंजीकृत व्यवसायों में से केवल 1 प्रतिशत करों का बड़ा हिस्सा चुकाते हैं. केन्द्रीय उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के सदस्य जॉन जोसेफ ने कहा छोटे व्यवसायी जीएसटी रिटर्न दाखिल करते समय गलतियां करते हैं तो बात समझ में आती है कि वे उतने प्रबुद्ध नहीं हैं लेकिन बड़ी-बड़ी कंपनियां और बड़ी निगमें भी वही गल्तियां करती है.

    यदि आप टैक्स राजस्व का भुगतान की ओर नजर डाले तो आपको एक खतरनाक तस्वीर दिखाई देगी. जॉन जोसेफ ने कहा, हमारे पास 1 करोड़ से अधिक व्यवसायों का पंजीकरण है लेकिन 1 लाख से कम लोग कर का 80 प्रतिशत भुगतान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई नहीं जानता कि सिस्टम में क्या हो रहा है.

    जोसेफ, जो गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इंटेलिजेंस (डीजी जीएसटीआई) के महानिदेशक भी हैं, ने कहा कि डीलरों के आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि उनमें से अधिकतर का वार्षिक कारोबार 5 लाख रुपये है. इससे पता चलता है कि इस मामले में और अधिक अनुपालन की आवश्यकता है. कॉम्पोजिशन योजना के तहत, व्यापारियों और निर्माताओं को 1 प्रतिशत की कम दर पर कर चुकाने की अनुमति है जबकि रेस्तरां मालिकों को 5 प्रतिशत की दर से भुगतान करना पड़ता है. यह योजना निर्माताओं, रेस्टोरेटर्स और व्यापारियों के लिए खुली है जिसका कारोबार 1.5 करोड़ रुपये से अधिक नहीं है.

    जीएसटी अधिकारी जोसेफ का साफ-साफ कहना है कि जीएसटी लागू तो कर दिया गया है लेकिन इस मामले में व्यापारी गंभीर नहीं हैं. एक तो पंजीकरण कराने वाले व्यापारियों में से बहुत कम व्यापारी जीएसटी का भुगतान कर रहे हैं दूसरा जो व्यापारी इसका भुगतान कर रहे हैं वे भी गैरजिम्मेदार तरीके से भुगतान कर रहे हैं. ऐसे में जब जीएसटी के आंकड़ों का विश£ेषण किया गया तो 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा के चोरी का पता चला है. जोसेफ का दावा है कि यह आंकड़ा केवल दो महनों का है.

  • स्वराज एक्सप्रेस में शौचालय से आई बदबू, यात्रियों ने मचाया हंगामा

    नई दिल्ली.  ट्रेन में शौचालय की बदबू और पानी न होने के चलते एसी कोच में सवार यात्रियों के लिए  कुछ घंटे काटना मुश्किल हो गया. उन्होंने चेन खींच कर गाड़ी को रोक दिया और जम कर प्रदर्शन किया. स्वराज एक्सप्रेस रोज की तरह बांद्रा टर्मिनस से जम्मू तवी के लिए रवाना हुई. जब यह ट्रेन अम्बाला कैंट स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने इस ट्रेन को चेन खींच कर रोक दिया. यात्री ट्रेन से उतर गए और इस ट्रेन से आगे की यात्रा करने से इनकार कर दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए रेलवे अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और यात्रियों की शिकायत का समाधान किया. इस पूरे घटनाक्रम के चलते यह रेलगाड़ी लगभग एक घंटे की देरी से अम्बाला कैंट स्टेशन से रवाना हो सकी.

    यात्रियों ने कहा नहीं सुनी शिकायत 

    स्वराज एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्रियों ने अम्बाला कैंट स्टेशन पर प्रदर्शन के बाद पहुंचे रेल अधिकारियों को बताया कि ट्रेन के शौचालय से काफी बदबू आ रही थी. साथ ही शौचालय में पानी भी नहीं था. यात्रियों ने बताया कि उन्होंने कई बार कोच अटेंडेड से शिकायत की पर उसने यात्रियों की शिकायत को अनदेखा कर दिया. समस्या का समाधान न होने के चलते यात्रियों ने ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.

    स्टेशन डायरेक्टर ने यात्रियों को समझा -बुझा कर ट्रेन चलवाई

    अम्बाला कैंट स्टेशन पर यात्रियों ने ट्रेन को प्लेटफाम नम्बर सात पर रोक रखा था. मामले की सूचना मिलते ही तत्काल स्टेशन के निदेशक बीएस गिल प्लेटफार्म नम्बर सात पर पहुंचे. उन्होंने यात्रियों को समझाया की वे ट्रेन को चलने दें. यात्रियों ने कहा कि एसी डिब्बे के लिए अधिक किराया देने के बाद भी उन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं.

    शौचालय गंदा होने व उसमें पानी न होने से कई यात्रियों को दिक्कत हुई. पर स्टेशन निदेशक ने तत्काल सफाई कर्मियों को बुला कर पूरी ट्रेन के शौचलायों की सफाई करायी और पानी भरवाया. इसके बाद यात्रियों ने ट्रेन चलने दी.

    मामले की जांच के दिए गए आदेश 

    उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी नितिन चौधरी ने बताया कि रेलवे ने इस मामले को काफी गंभीरता से लीया है. मंडल रेल प्रबंधक स्तर से मामले की जांच के आदेश दिए जा चुके हैं. यदि इस मामले में कोई दोषी पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • निकी हेले बोलीं हुमायूं मकबरा उतना ही सुंदर है जितना मैंने सोचा था

    नई दिल्ली. तीन दिवसीय दौरे पर भारत आई यूनाइटेड नेशन (यूएन) में अमेरिकी राजदूत निकी हेले बुधवार को दिल्ली के हुमायूं मकबरा घूमने पहुंची. इस दौरान हेले ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी इस यात्रा का उद्देश्य भारत और अमेरिका दोनों देशों के बीच के संबंधों को मजबूत करना है. भारतीय मूल की निकी हेले, ट्रंप सरकार में अमेरिकी राजदूत की जिम्मेदारी हासिल करने के बाद पहली बार भारत दौरे पर आई हैं. इससे पहले नवंबर 2016 में निकी भारत दौरे पर आई थीं जब डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों में जबरदस्त जीत हासिल हुई थी. निकी ने आगे कहा, ‘भारत वापस आने पर मुझे खुशी है. हुमायूं का मकबरा उतना ही सुंदर है जितना मैंने सोचा था. हुमायूं का मकबरा जोकि हमें याद दिलाता है कि हम संस्कृति को कितना महत्व देते है. भारत संस्कृति के संरक्षण को महत्व देता है.’

    तीन दिवसीय दौरे पर आई हेले का उद्देश्य भारत-अमेरिका के अवसरों को आगे बढ़ाने के कई तरीकों की तलाश करना है. उन्होंने कहा कि भारत के लिए अमेरिका के प्यार को मजबूत करना, दोनों देशों की दोस्ती में विश्वास और उस संबंध को और भी मजबूत बनाने की इच्छा है. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन के मुताबिक, हेली भारत के वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगी. वह अमेरिका, भारत संबंधों को उन्नत बनाने के लिए कारोबारियों के समूह, सरकारी अधिकारियों, छात्रों और नागरिक समाजों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. ट्रंप प्रशासन अपनी इंडो पैसिफिक रणनीति के तहत भारत के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने का इच्छुक है और साथ में अपने सहायता कार्यक्रमों के जरिए अफगानिस्तान को स्थिर बनाने में मदद करना चाहता है. हेली के पिता अजीत सिंह रंधावा और मां राज कौर रंधावा अमृतसर से अमेरिका जाकर बस गए थे. हेली आखिरी बार 2013 में भारत आईं थीं, वह उस समय साउथ कैरोलिना की गवर्नर थीं.

  • 4 activists of Jaish-e-Mohammed in the custody of security forces

    Srinagar. Security forces have arrested four activists of the terrorist organization Jaish-e-Mohammed from Sopore area of ​​Jammu and Kashmir. A spokesman of the police said today that on the basis of an intelligence, the police and CRPF jointly organized the siege at the Fruit Mandi crossing in Sopore on Tuesday evening and arrested four active activists of the banned terrorist organization.

    They said that the arrested people are identified as Mohammad Ayub Malla, Fayaz Ahmed War, Javed Ahmed War and Maqsood Ahmed War. He said that matrix sheets of two UBGL, two grenades and terrorist organization have been recovered from the arrested people, “he said. The accused have been booked under relevant sections of the law.

  • जैश-ए-मोहम्मद के 4 सक्रिय कार्यकर्ता सुरक्षाबल की गिरफ्त में

    श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके से सुरक्षाबलों ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के चार सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और सीआरपीएफ ने मंगलवार शाम को सोपोर में फल मंडी चौराहे पर संयुक्त रूप से घेराबंदी की और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन के चार सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया.

    उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों की पहचान मोहम्मद अयूब मल्ला, फयाज अहमद वार, जावेद अहमद वार और मकसूद अहमद वार के रूप में है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों के पास से, ‘दो यूबीजीएल, दो हथगोले और आतंकवादी संगठन की मैट्रिक्स शीट्स बरामद की गई है.’ उन्होंने बताया कि आरोपियों पर कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.