Tag: disposal in the fort

  • Four hundred applications pending for making ration cards in the fort, beneficiaries deprived of cheap rice

    दुर्ग निगम में एपीएल और बीपीएल राशनकार्ड बनाने के लिए चार सौ आवेदन अभी भी लंबित है। कोरोना काल में प्राप्त आवेदनों का अब तक निराकरण नहीं किया गया है। यह मामला संज्ञान में आने पर निगम सभापति ने वस्तु स्थिति की जानकारी।

    इसके बाद लंबित आवेदनों का निराकरण के लिए छह अतिरिक्त कम्प्यूटर आपरेटरों की व्यवस्था की गई है। आवेदनों का निराकरण 30 जनवरी तक करने का दावा किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बीपीएल और एपीएल हितग्राहियों को सरकारी राशन दुकानों के माध्यम से कम कीमत पर चावल उपलब्ध कराया जाता है। राशनकार्ड बनाने के लिए संबंधित क्षेत्र के निकाय अथवा पंचायतों के माध्मय से आवेदन लिया जाता है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम दुर्ग में एपीएल और बीपीएल राशनकार्ड बनाने के लिए प्राप्त आवेदनों मेंं से चार सौ आवेदनों का निराकरण अब तक नहीं हो पाया है। परीक्षण मेंं आवेदन सहीं होना पाया गया है, लेकिन इन्हें राशनकार्ड बनाकर नहीं दिया गया है। कई आवेदकों ने दुर्ग निगम सभापित राजेश यादव से संपर्क कर उन्हें वस्तु स्थिति की जानकारी दी।