Tag: Chief Minister Bhupesh Baghel

  • mahila sashaktikaran : chhatteesagadh shaasan dvaara paanch mahila pratinidhiyon ko dhvajaarohan ka mauka

    गर्व की बात है कि  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा 26 जनवरी 2019 के गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की 5 प्रदेश के 5 जिला मुख्यालयों में ध्वजारोहण प्रदेश की पांच महिला प्रतिनिधियों के द्वारा मुख्य अतिथि के रूप में किये जाने का अवसर प्रदान किया गया है ।कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जीके निर्देश पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री मनी भूपेश बघेल जी ने उक्क्त निर्णय लिया है पांचों महिला सदस्य इस दिन मुख्यमंत्री जी का संदेश वाचन करेंगी महिला सदस्य निम्नानुसार अपने जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण भी करेंगी ।कोरिया जिला श्रीमती अंबिका सिंह देव विधायकबिलासपुर श्रीमती रश्मि आशीष सिंह विधायकमुंगेली श्रीमती कृष्णा बघेल जिला पंचायत अध्यक्षधमतरी डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव विधायकबालोद श्रीमती अनिला भेड़िया मंत्री छत्तीसगढ़ शासन

    जनवरी 2019 रायपुर। छत्तीसगढ़ में इस बार 26 जनवरी को 5 महिला जनप्रतिनिधि तिरंगा फहराने जा रही है। जिसमें एक कैबिनेट मंत्री तीन विधायक और एक जिला पंचायत अध्यक्ष शामिल है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि जहां इतनी ज्यादा संख्या में महिलाओं को झंडा फहराने का मौका मिलेगा। सबसे खास बात है कि तखतपुर विधायक रश्मि सिंह बिलासपुर में झंडा फहराएंगी। ऐसा पहली बार होगा ।  इससे प्रदेश की महिला विधायकों में भूपेश सरकार के प्रति काफी खुशी है। राष्ट्रीय महापर्व में इतनी ज्यादा संख्या में महिलाओं का प्रतिनिधित्व करना एक गौरव के रुप में देखा जा रहा है। इसके लिए विधायकों ने राहुुल गाधी और भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।विधायक रश्मि सिंह ने भूपेश सरकार का जताया आभारतखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने कहा कि पहली बार होगा जब बिलासपुर में महिलाओं को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा। मेरे अलावा मंत्री अनिला भेड़िया समेत पांच महिलाओं को भूपेश बघेल जी की सरकार ने ध्वजारोहण का मौका दिया है। इसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जीऔर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद देती हूं।जानिए महिला विधायक कहां फहराएंगे तिरंगा…– तखतपुर विधायक रश्मि आशिष सिंह बिलासपुर में फहराएंगे तिरंगा।– महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया बालोद में फहराएंगे।
    – जिला पंचायत अध्यक्ष कृ्ष्णा बघेल मुंगेली में फहराएंगी तिरंगा।– विधायक अंबिका सिंह देव कोरिया जिला मुख्यालय में करेंगी ध्वजारोहण।– विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव धमतरी में करेंगी ध्वजारोहण।वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत जांजगीर-चाम्पा में ध्वज फहराएंगे। प्रदेश के अन्य जिला मुख्यालयों में मंत्रीगण और विधायकगण ध्वजारोहण कर जनता के नाम मुख्यमंत्री द्वारा जारी संदेश का वाचन करेंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मंत्रालय (महानदी भवन) से आदेश जारी कर दिया गया है।

  • Baghel: Selection of candidates for LS with Cong workers’ consent

    Chief Minister Bhupesh Baghel on Wednesday exhorted party’s women leaders and workers to work unitedly for repeating the performance of State Assembly elections in ensuing Lok Sabha polls.

    He was addressing members of the State Woman’s Wing of Congress party’s Working Committee meeting held at Rajiv Bhawan here.

    Baghel while addressing the meeting announced that, as was done in recently held Assembly elections, this time too, the selection of candidates for Lok Sabha elections would also be done with the consent of party workers.

    He also appealed to the woman leaders to claim their candidature without any fear and if they would be the choice of Congress workers as poll candidates, they would definitely be fielded in the Lok Sabha elections.