Tag: इन दोनों खिलाड़ियों की भरपाई कैसे कर पाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम!

  • इन दोनों खिलाड़ियों की भरपाई कैसे कर पाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम!

     बॉल टेंपरिंग विवाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लग चुका है और अब दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर वतन लौट चुके हैं. इन दोनों धुरंधर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने भी उतर चुकी है, अब इस टेस्ट मैच का नतीजा क्या होगा यह तो कुछ दिन बाद ही पता चल पाएगा.

    मगर कुछ आंकड़ों की मदद से यह जरूर समझा जा सकता है कि पिछले 5 सालों में किस तरह से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीत में कितना अहम योगदान दिया है.

    ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा दिए गए एक आंकड़े के अनुसार पिछले पांच सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा बनाए गए कुल रन का 35 फीसदी हिस्सा केवल स्मिथ और वॉर्नर ने बनाए हैं. टेस्ट मैचों में इन दोनों की अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है कि पिछले 5 सालों में (साल 2013 से) विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले में स्मिथ 5940 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि वॉर्नर 5380 रनों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं.