Road construction will increase economic activities, local infrastructure will be strengthened – Deputy Chief Minister Shri Vijay Sharma

xr:d:DAFrmO3QYIc:9,j:7773619543446785484,t:23102009
रायपुर, 30 अक्टूबर 2024। उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कबीरधाम जिले के ग्राम बारदी में 2 करोड़ 91 लाख 55 हजार रुपये की लागत से 1.3 किमी लंबी भेलवाभांवर मार्ग का भूमिपूजन किया। सड़क मार्ग निर्माण की यह पहल जिले के विकास को गति देने के लिए महत्वपूर्ण है, जिससे स्थानीय बुनियादी ढांचे में सुधार होगा और क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण के लिए आग्रह किया था, जिसे उन्होंने तत्परता से स्वीकार कर स्वीकृति दी। जिसके बाद आज इसका भूमि पूजन किया गया। 

उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि विकास के लिए मजबूत बुनियादी ढांचा आवश्यक है और यह परियोजना स्थानीय समुदाय की जरूरतों को पूरा करेगी। उन्होंने बताया कि सरकार गांवों में बेहतर सड़कें और सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की और विश्वास दिलाया कि सभी कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे होंगे। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की सरकार ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्ध है।  उन्होंने  कहा की सभी विकास कार्य समय पर पूर्ण किए जाएंगे, जिससे क्षेत्र में समग्र प्रगति संभव हो सके। ग्रामीणों ने कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से न केवल आवागमन में सुविधा होगी, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा। गांवों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करना हमारी प्राथमिकता है, ताकि हर व्यक्ति को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास कार्यों को समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि हर क्षेत्र, चाहे वह शहरी हो या ग्रामीण, विकास की मुख्यधारा से जुड़े। आपके सहयोग से ही यह संभव हो सकेगा, इसलिए सभी ग्रामीणों से अपील है कि वे इन कार्यों में अपना सहयोग दें। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष पटेल, श्री कमलकांत नाविक सहित सरपंच, पंच, जनप्रतिनिधि ग्रामीण उपस्थित थे। 

,The old demand of the villagers has been fulfilled.

With the bhoomi pujan of Bhelwabhanwar road by Deputy Chief Minister Shri Vijay Sharma, the years old demand of the villagers was fulfilled. The need for this road was being felt for a long time and the villagers had requested Deputy Chief Minister Shri Vijay Sharma for its construction. The construction of this road will not only improve traffic but will also strengthen the local economy. The villagers expressed gratitude to the Chhattisgarh government for this initiative. Villagers Mr. Ganesh Sahu, Mr. Thakurram, Mr. Parasram, Mr. Vishnu, Mr. Nihora Sahu expressed happiness and said that this road was their years-old demand, which has now been fulfilled by Deputy Chief Minister Mr. Vijay Sharma. He said that the construction of this road will give a new direction to the development of the village and will provide great relief to the people in commuting. The villagers thanked the Deputy Chief Minister and said that due to his promptness and sensitivity this demand has been realized today.