Our government is committed to the development of sports in the state and promotion of talented players: Chief Minister Shri Sai

xr:d:DAFrmO3QYIc:9,j:7773619543446785484,t:23102009
रायपुर 24 नवंबर 2024/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले के पत्थलगांव तहसील के ग्राम बागबहार मिनी स्टेडियम में आयोजित 33 वें ओपन चैलेंज ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री साय ने इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागबहार के 10 बेड के अस्पताल को 30 बेड में उन्नयन करने की घोषणा भी की। उन्होंने बागबहार के शिव मंदिर के पास तालाब के सौंदर्यीकरण, विश्रामगृह निर्माण, बागबहार चौक- चौराहों में हाई मास्क लगाने, मिनी स्टेडियम में आवश्यक सुविधाओं का विकास तथा कोतबा में अपेक्स बैंक खोलने की घोषणा की। 
समापन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आयोजकों एवं खिलाडियों को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी सरकार राज्य में खेलों के विकास और प्रतिभावान खिलाडियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को आगे बढ़ाने के लिए खेलो इंडिया की शुरुआत की है। इससे भारत में कई प्रतिभावान खिलाड़ी उभर कर सामने आ रहे है। 

The Chief Minister said that recently I spoke on phone to mountaineer Nisha Yadav from Bilaspur. She told me that she wanted to hoist the tricolor on Mount Kilimanjaro, the highest peak in Africa. I presented him a check of Rs 3 lakh 45 thousand, so that he could fulfill his dream. Similarly, I also talked to badminton player Ritika Dhruv, daughter of a poor family of Dhamtari, on phone and took the responsibility of providing full help from the government.
On this occasion, MLA Mrs. Gomti Sai and MLA Jashpur Shri Raimuni Bhagat said that the Chhattisgarh government is providing benefits of various schemes to the people.

Chief Minister F. Enjoyed the final match played between C. Makarchunwa, Tehsil Pathalgaon and Gond Brothers Kinjirkela Orissa and encouraged the players.