Now there will be no injustice to anyone, our government always stands with you: Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai

xr:d:DAFrmO3QYIc:9,j:7773619543446785484,t:23102009

Raipur 19 October 2024/ We have got this honor today after a long struggle. Our sensitive Chief Minister understood our pain and has worked to provide great relief. The relatives of the late Teachers Panchayat Cadre Association met Chief Minister Shri Vishnu Dev Sai at his residence office, Raipur today and expressed their gratitude to him. He greeted the Chief Minister by wearing a garland. Chief Minister Shri Sai also wished all the sisters and said that our government always stands with you and there will be no injustice to anyone.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 16 अक्टूबर को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग संघ के परिजनों की अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्णय लिया गया था।  दिवंगत शिक्षक पंचायत संवर्ग संघ के आश्रित अनुकंपा नियुक्ति के लिए आंदोलन कर रहे थे। 

संघ के सदस्यों ने बताया कि  दिवंगत शिक्षकों के परिजनों द्वारा पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में 300 से अधिक दिनों तक लगातार आंदोलन किया गया था, जिसमें उन्होंने अलग-अलग ढंग से प्रदर्शन कर सरकार के सामने अपनी मांगे रखी थी। उनके लम्बे संघर्ष का सुखद परिणाम अब सामने आया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की सरकार ने दिवंगत शिक्षक पंचायत के परिजनों के हित में बड़ा निर्णय लेते हुए उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का रास्ता खोल दिया है।

इस अवसर पर श्री संजय श्रीवास्तव, श्री गौरी शंकर श्रीवास दिवंगत शिक्षक पंचायत कल्याण संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।