रायपुर। नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक में हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध दर्ज कराया। दरअसल, शहर के कापाबस्ती में पीलिया के प्रकोप से 50 लोग पीड़ित हो गए हैं जिनमें से एक गर्भवती महिला की मौत हो जाने से पार्षद निगम प्रशासन के खिलाफ हंगामा कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने महिला की मौत को लेकर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे से जवाब मांगा है और आरोप लगाया है कि महापौर द्वारा नगर निगम की सही मॉनिटरिंग नहीं करने से पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बैठक में महापौर प्रमोद दुबे के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने मुदार्बाद के नारे लगाए और बैठक का बहिर्गमन कर दिया।
Leave a Reply