अफवाह निकली Sidhu Moosewala की मां की प्रेग्नेंसी की खबर, पिता ने पोस्ट शेयर कर कहा …

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) माता-पिता पैरेंट्स बनने वाले हैं. आईवीएफ तकनीक की मदद से 58 साल की उम्र सिद्धू की मां प्रेग्नेंट है और वे जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकती हैं. वहीं, अब सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह ने अब इन सभी रूमर्स पर चुप्पी तोड़ दिया है. बलकौर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.

बलकौर सिंह का पोस्ट पढ़ने के बाद ऐसा लग रहा है कि उनकी पत्नी चरण कौर प्रेग्नेंट नहीं हैं और सारी खबरें अफवाह हैं. मंगलवार को सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की कि उनके परिवार के बारे में कई “अफवाहें” सुर्खियां बटोर रही हैं. उन्होंने सभी से ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करने का आग्रह किया और तर्क दिया कि समय आने पर परिवार सही खबरें शेयर करेगा. Read More – Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर फ्लॉन्ट किया अपना Tattoo, फैंस हुए लट्टू …

सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के पिता बलकौर सिंह ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि “हम सिद्धू के फैंस के आभारी हैं जो हमारे परिवार के बारे में चिंतित हैं. लेकिन हमारा अनुरोध है कि परिवार के बारे में इतनी सारी अफवाहें चल रही हैं कि उन पर विश्वास नहीं किया जा सकता. उन्होंने पंजाबी में लिखा, जो भी खबर होगी, परिवार आप सभी के साथ शेयर करेगा.

फरवरी में आई थी मूसेवाला की मां की प्रेग्नेंसी की खबर

बता दें कि इस साल फरवरी में एक खबर आई थी कि दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू के माता-पिता अपने परिवार में एक नए सदस्य के आने की उम्मीद कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिवंगत सिंगर की मां 58 साल की हैं और उनके पिता 60 साल के हैं. वहीं 11 मार्च को खबर आई थी की सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की मां अस्पताल में एडमिट हैं और वे जुड़वा बच्चों को जन्म दे सकती हैं. Read More – Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai का डांस वीडियो आया सामने, ‘गल्लां गूड़ियां’ गाने में एक साथ झूमते आए नजर …

2022 में हुई थी मासूवाला की हत्या

साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मनसा से चुनाव लड़ने वाले सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) की उसी वर्ष 29 मई को मनसा जिले के जवाहरके गांव में उनकी कार पर हमलावरों ने गोलियों से भूनकर उनकी हत्या कर दी गई थी. हालांकि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन मेडिकल हेल्प मिलने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया था. मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी.