Category: Sports

  • IPL 2018, Live Streaming KKR vs DD, When and Where to Watch, Star Sports and Hotstar Timings IST

    Skipper Dinesh Karthik will face a big test when a struggling Kolkata Knight Riders lock horns with a resurgent Delhi Daredevils, led by double title winning former KKR skipper Gautam Gambhir, in a much-anticipated IPL clash on Monday.

    The live telecast of the IPL 2018 match between Kolkata Knight Riders and Delhi Daredevils will start at 8 PM on April 16th (Monday). Today’s IPL live match can be seen on the Star Sports network and IPL online free live streaming will be available on hotstar.com and Jio app. You can also follow our live blog for ball-by-ball updates and analysis on cricketnext.com.

     After back-to-back defeats, Karthik-led KKR will be desperate for a revival, while Delhi will hope to continue their momentum after snapping a two-match losing streak in style against Mumbai Indians yesterday.

    Kolkata had made a winning start to their campaign against Royals Challenger Bangalore but successive defeats to Chennai Super Kings and Sunrisers Hyderabad in the next two matches have put them in a spot of bother.

    Delhi, on the other hand, lost to Kings XI Punjab in their opener and then went down against Rajasthan Royals in a rain-hit match. But the Gambhir-led side bounced back in style against Mumbai with Jason Roy smashing an unbeaten 91 in his debut match for DD.

    DD’s Kolkata leg fixture means their Team India speedster Mohammed Shami is all set to return to his hometown for the first time after his wife had accused him of infidelity and domestic abuse last month a controversy that had hogged the headlines.

    Gambhir, who was associated with KKR since 2011, has better knowledge of the conditions and he will be keen to make a point against his former franchise, who did not retain him this year.

    Included in the DD side at the expense of Colin Munro, Roy showed his prowess with a sizzling display as the Englishmen smashed his career best T20 score to pull off a tricky last ball victory.

    Gambhir can heave a sigh of relief after their batting combination clicked following some experimentation in the first two matches. He too would like to score some runs against his former franchise.

    As DD look to climb up the table, KKR will be keen to arrest their slide and they will have to do a lot of soul-searching first and foremost would be to get their batting organised.

    Bringing in-form Sunil Narine down the order did not help their cause and he might be back at his opening slot. KKR also need to back the Under-19 World Cup winning duo of Shubman Gill and Shivam Mavi.

    The youngster duo didn’t get enough time in the middle to prove themselves as Gill, primarily a No 3 batsman, came only at No 7, while Mavi’s raw pace and energy were left untested as he was not introduced during the Powerplay.

    Karthik would also hope that his deputy Robin Uthappa, who is a KKR veteran, shoulders more responsibility with the bat as his scores of 13, 29 and 3 have been a big letdown.

    Asked to open, Uthappa looked clueless particularly against Bhuvneshwar Kumar and it remains to be seen whether he would open again with DD boasting pace duo of Trent Boult and Shami up front.

  • When Ziva Wanted to Hug MS Dhoni During CSK’s Game Against KXIP

    Even as MS Dhoni was gearing up to go out and bat in the middle during the Chennai Super Kings-Kings XI Punjab game at the IS Bindra Stadium in Mohali on Sunday, daughter Ziva suddenly wanted to hug her father and insisted that her dad be called from the dug-out.Chennai Super Kings skipper MS Dhoni was back in his elements on Sunday night as he almost single-handedly took CSK over the line against Kings XI Punjab in Mohali, but it was a bad back injury that saw the skipper fall just short as KXIP won by 4 runs.

    Speaking at the end of the game about his back and how difficult it was to carry on with a back injury, Dhoni was at his candid best. “It’s bad; how bad it is, I don’t know. God has given me the power. I don’t need to use the back a lot, the hands can do the job. But overall, we’ll assess how bad it is. It shouldn’t be too bad because I know what really happened and once you know the kind of injury it is, it becomes slightly easy to get out of it and also we have three-four days now before the next game. I’m quite used to playing with few injuries, whether it is back, fingers, elbow or something else. You have to be tough and get on with the game,” he smiled.Chris Gayle starred with the bat and Mohit Sharma kept his cool in the end as Kings XI Punjab registered a 4-run win over the Chennai Super Kings in Mohali on Sunday.

    Gayle announced his arrival to KXIP with a scintillating 63 runs from 33 balls. His magical innings included seven fours, four sixes as the hosts reached a commanding total of 197/7 after their 20 overs.

    For CSK, it was the MS Dhoni show as he scored an unbeaten 79 off just 44 balls but for once, failed to take his team past the finish line.

    The men in yellow were never really in the chase as they lost wickets at regular intervals.

    Mohit Sharma removed Shane Watson early, the in-form Aussie making only 11. Murali Vijay, who had replaced Suresh Raina, didn’t last long either as he was dismissed for 12 by Andrew Tye.

    Ravichandran Ashwin’s leg-spin accounted for CSK’s hero in the previous game – Sam Billings, as he looked to sweep the KXIP captain but completely missed the ball to be trapped lbw. Though, the umpire didn’t raise his finger, DRS came to Ashwin’s rescue.

    However, then Skipper MS Dhoni then joined Ambati Rayudu in the middle and the two put on a 57-run partnership which got CSK back on track.

    Dhoni’s injured back didn’t help their cause either as he had to call in the physio for treatement.

    But as he often does, the 36-year-old took the game right till the end and started bringing in the big shots when the required rate reached 15. CSK needed 67 off 24 balls, but then Jadeja-Dhoni combo hit 9,19 and 19 runs in the 17th,18th and 19th over respectively.

    This meant Mohit Sharma had the unenviable task of defending 17 runs in the final over.

    He started by bowling yorkers outside the off-stump, which Dhoni struggled to hit due to a jarred back. In the end, it was enough to guide KXIP to their third victory.

    Earlier, Gayle showed why he is still the most feared batsman across the world. It all started when on the first ball of his innings, he caressed Harbhajan Singh through the covers for a four.

    There was no looking back from there as he notched a fifty in just 22 balls. His innings was instrumental in powering Punjab to the huge total.

  • Gautam Gambhir Turns Nostalgic as Skipper Returns to Kolkata

    Kolkata skipper Dinesh Karthik will face a big test when a struggling KKR lock horns with a resurgent Delhi Daredevils, led by double title winning former KKR skipper Gambhir.

    After back-to-back defeats, Karthik-led KKR will be desperate for a revival, while Delhi will hope to continue their momentum after snapping a two-match losing streak in style against Mumbai Indians.

    Kolkata had made a winning start to their campaign against Royals Challenger Bangalore but successive defeats to Chennai Super Kings and Sunrisers Hyderabad in the next two matches have put them in a spot of bother.

    Delhi, on the other hand, lost to Kings XI Punjab in their opener and then went down against Rajasthan Royals in a rain-hit match. But the Gambhir-led side bounced back in style against Mumbai with Jason Roy smashing an unbeaten 91 in his debut match for DD.

    DD’s Kolkata leg fixture means their Team India speedster Mohammed Shami is all set to return to his home town for the first time after his wife had accused him of infidelity and domestic abuse last month a controversy that had hogged the headlines.

  • CWG 2018, DAY 10 LIVE: 10वें दिन रेसलिंग और बॉक्सिंग में भारत का जलवा, जीते 6 गोल्ड

    गोल्ड कोस्ट: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज 10वां दिन है. 9वां दिन भारत के लिए बेहद ही अच्छा रहा और भारत के खाते में 3 गोल्ड और जुड़ गए. खेलों में भारत ने अबतक 18 गोल्ड जीत लिए हैं और पदक तालिका में तीसरे पायदान पर बना हुआ है. सबसे ज्यादा 66 गोल्ड जीतकर ऑस्ट्रेलिया पदक तालिका में पहले नंबर पर है, जबकि 31 गोल्ड के साथ इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है.

      • 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अब तक कुल 51 मेडल जीत लिए हैं. इनमें 23 गोल्ड, 13 सिल्वर और 15 ब्रॉन्ज शामिल हैं. भारत पदक तालिका में तीसरे स्थान पर बना हुआ है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 70 गोल्ड के साथ पहले और इंग्लैंड 37 गोल्ड के साथ दूसरे पायदान पर है.

     

      • भारत के खाते में एक और गोल्ड आ गया है. विनेश ने फ्री स्टाइल के 50 किलोग्राम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. फाइनल मुकाबले में विनेश ने कनाडा की रेसलर जेसिका मेकडोनाल्ड को हराया.

     

      • भारत की स्टार पहलवान साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. साक्षी मलिक 62 किलोग्राम फ्रीस्टाइल का सेमीफाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी. इसके हार के बाद साक्षी मलिक ने ब्रॉन्ज मेडल के लिए हुए मुकाबले को जीत लिया.

     

      • भारतीय बैडमिंटन की दो दिग्गज महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी.वी. सिंधु के बीच वीमेन सिंगल्स के गोल्ड के लिए टक्कर होगी. दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ यह तय हो गया कि बैडमिंटन में वीमेन सिंगल्स का गोल्ड और सिल्वर भारत के हिस्से में आएगा.

     

      • कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के हिस्से में एक और गोल्ड आ गया है. नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में 86.47 मीटर थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता है.

     

      • भारत के खाते में अबतक 20 गोल्ड, 13 सिल्वर और 14 ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं. भारत कुल 47 मेडल जीतकर पदक तालिका में तीसरे पायदान पर बना हुआ है. सबसे ज्यादा 69 गोल्ड जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले और 37 गोल्ड के साथ इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है.

     

      • भारत के खाते में एक और सिल्वर मेडल आ गया है. बॉक्सिंग के 60 किलोग्राम इवेंट में मनीष कौशिक को सिल्वर मिला है. फाइनल मुकाबले में मनीष को ऑस्ट्रेलिया के हैरी से हार का सामना करना पड़ा.

     

    • शूटिंग में भारत को एक और गोल्ड मेडल मिल गया है. संजीव राजपूत ने 50 मीटर रायफल थ्री पोजिशन के फाइनल इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है. संजीव ने रिकॉर्ड 454.5 पॉइंट्स के साथ गोल्ड मेडल पर कब्जा किया.
  • इन दोनों खिलाड़ियों की भरपाई कैसे कर पाएगी ऑस्ट्रेलियाई टीम!

     बॉल टेंपरिंग विवाद में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर एक साल का प्रतिबंध लग चुका है और अब दोनों ही खिलाड़ी साउथ अफ्रीका दौरे को बीच में छोड़कर वतन लौट चुके हैं. इन दोनों धुरंधर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने भी उतर चुकी है, अब इस टेस्ट मैच का नतीजा क्या होगा यह तो कुछ दिन बाद ही पता चल पाएगा.

    मगर कुछ आंकड़ों की मदद से यह जरूर समझा जा सकता है कि पिछले 5 सालों में किस तरह से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के जीत में कितना अहम योगदान दिया है.

    ऑस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा दिए गए एक आंकड़े के अनुसार पिछले पांच सालों में ऑस्ट्रेलियाई टीम द्वारा बनाए गए कुल रन का 35 फीसदी हिस्सा केवल स्मिथ और वॉर्नर ने बनाए हैं. टेस्ट मैचों में इन दोनों की अहमियत इसी बात से समझी जा सकती है कि पिछले 5 सालों में (साल 2013 से) विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले में स्मिथ 5940 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं, जबकि वॉर्नर 5380 रनों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं.

  • अब इमोशनल टैम्परिंग: वॉर्नर ने रोते हुए माफी मांगी, बोले-लगता है अब ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल पाऊंगा

    सिडनी. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान और बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने शनिवार को बॉल टैम्परिंग विवाद पर फैंस से माफी मांगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वॉर्नर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि 1 साल का बैन हटने के बाद वो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेल पाएंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी कप्तान स्टीव स्मिथ, उपकप्तान डेविड वॉर्नर और बल्लेबाज कैमरन बेनक्राॅफ्ट पर केपटाउन टेस्ट में योजनाबद्ध तरीके से बॉल टैम्परिंग करने का आरोप लगा था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मामले में तीनों को दोषी पाया था। स्मिथ और वॉर्नर पर 1-1 साल का बैन लगाया गया, वहीं बैनक्रॉफ्ट को 9 महीने बैन की सजा दी गई।

  • इरफान पठान ने लिया वसीम जाफर के पदचिह्नों पर चलने का फैसला

    नई दिल्ली: टीम इंडिया से पिछले कई सालों से बिसरा दिए ऑलराउंडर इरफान पठान अब हाल ही में विदर्भ को रणजी के साथ-साथ ईरानी ट्रॉफी में चैंपियन बनाने वाले मुंबइया बल्लेबाज वसीम जाफर के पदचिह्नों पर चलेंगे. पठान के लिए पिछले कुछ साल बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले रहे. कभी चोट, तो कभी किसी और कारण उन्हें राज्य बड़ौदा टीम से भी बाहर रहना पड़ा.

    अब यह तो आप जानते ही हैं कि दुर्भाग्यपूर्ण भारत के लिए कम क्रिकेट खेलने वाले वसीम जाफर ने विदर्भ का बेड़ा पार कराने के लिए अपने आप को बुरी तरह से झोंक दिया. वसीम जाफर के समर्पण का पता इसी से चलता है कि वह ईरानी ट्रॉफी में जड़े शतक के साथ ही चालीस साल से ज्यादा की उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले एशिया के पहले बल्लेबाज बन गए. जाहिर इरफान पठान से कुछ ऐसा करने की उम्मीदें पालना तो बेमानी ही होगा, लेकिन पठान वसीम जाफर के पदचिह्नों पर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

     

  • विवादों में घिरे ऑस्ट्रेलिया को मिली बड़ी खबर, टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

    बॉल टेंपरिंग की वजह से क्रिकेट की दुनिया में अपनी साख के संकट से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम बुरे दौर से गुजर रही है. इस बीच उनके लिए भारत के मैदान से बड़ी खबर आई है. दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 इंटरनेशनल में इतिहास रच दिया है. शनिवार को ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं ने टी-20 का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया और इंग्लैंड को हराकर टी-20 ट्राई सीरीज जीत ली.

    ये भी पढ़ें- रोते हुए वॉर्नर ने कहा- अब दोबारा ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेल पाऊंगा

    मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेली गई-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 209/4 रन बनाए. महिला टी-20 इंटरनेशनल में यह महज दूसरा मौका है, जब किसी टीम ने एक पारी में 200 से ज्यादा रन बनाए हों. इससे पहले साउथ अफ्रीका की टीम ने 2010 में नीदरलैंड्स के खिलाफ 205/1 रन बनाए थे.

    ऑस्ट्रेलिया की पारी में 32 चौके लगे, जो टी-20 इंटरनेशनल का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. पुरुषों की टीम ने भी टी-20 इंटरनेशनल में इतने चौके नहीं लगाए हैं. इससे पहले श्रीलंका की पुरुष टीम ने जोहानिसबर्ग में केन्या के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप-2007 में 30 चौके लगाए थे.

  • ICC के नियमों के मुताबिक, मैच के दौरान बॉल से किसी भी तरह की छेड़छाड़ लेवल-2 का अपराध माना जाता है।

    क्रिकेट को जेंटलमैन्स गेम कहा जाता है लेकिन कई बार मैदान जीतने के लिए ऐसी हरकतें की जाती है जो क्रिकेट को शर्मसार कर देती हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घटिया तरीके से बॉल से छेड़छाड़ की जिसके बाद कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर को इस्तीफा देना पड़ा। आज हम आपको बता रहे हैं किस तरह मैच जीतने के लिए बॉल से की जाती है छेड़छाड़ और इसके लिए कैसा है क्रिकेट का कानून। ये कहता है कानून…

    – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के मुताबिक, मैच के दौरान बॉल से किसी भी तरह की छेड़छाड़ लेवल-2 का अपराध माना जाता है, जिसमें प्लेयर पर 100 पर्सेंट मैच फीस का जुर्माना लगता है और चार नेगेटिव प्वाइंट्स भी लगा दिए जाते हैं। इतने नेगेटिव प्वाइंट्स एक प्लेयर को कम से कम एक टेस्ट मैच के प्रतिबंधित करने के लिए काफी हैं।

    इस तरह से होती है बॉल टेम्परिंग
    – बॉल को किसी आर्टिफिशियल चीज से चमकाने की कोशिश करना।
    – बॉल को किसी भी नुकीली चीज (धातु, नाखुन, कंकड़-पत्थर) से खुरेचना।
    – बॉल को ग्राउंड पर घिसना।
    – बॉल को चूइंग गम या चूइंग के बाद के सलाइवा से चमकाना

    क्या कहता कानून
    – आईसीसी के अधिनियम 42 के सबसेक्सन 3 में बॉल टेंपरिंग को लेकर बताया गया है। इसमें कहा गया है कि मैच के दौरान प्लेयर्स बॉल में चमक लाने के लिए या अगर बॉल ओस या किसी कारण गिली हो गई है तो उसे पोछने के लिए तौलिये का इस्तेमाल कर सकता हैं लेकिन, अगर वह इसके लिए किसी कृत्रिम पदार्थ का इस्तेमाल करता हैं तो वह अपराध माना जाएगा। इसके अलावा टॉवल का इस्तेमाल भी अंपायर के देखरेख में होना चाहिए।

    क्यों होती है बॉल से छेड़छाड़

    – असल में कुछ क्रिकेटर्स गेम को अपने पक्ष में करने के लिए ये गैरकानूनी काम करते हैं। जब बॉल पर किसी आर्टिफिशियल चीज से लगाकर उसे चमकाया जाता है, तो हवा उस चमकीले हिस्से से तेजी से पास होती है और बॉल स्विंग करती है। इससे बॉलर्स को बहुत फायदा होता है। वहीं कई बार नुकीली चीज से इसे खरोंचा जाता है, जिससे बॉल अच्छी तरह स्पिन करे।

    मिट्टी में रगड़ना भी कानून का उल्लंधन
    आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर कोई प्लेयर बॉल को मैदान की मिट्टी पर भी रगड़ता है तो इसे भी नियमों का उल्लंघन माना जाए।

    थूक से चमका सकते हैं बॉल
    – आपने मैच के दौरान अक्सर प्लेयर्स को बॉल पर थूक लगाकर चमकाते देखा होगा। यहां आपको बता दें कि प्लेयर्स को इसकी अनुमति है, लेकिन अगर कोई प्लेयर चूइंग गम खा रहा है और उसका इस्तेमाल बॉल पर करता है तो ये नियम तोड़ना कहलाएग।

    वैसलीन या सनस्क्रीन से भी हो सकती है टेम्परिंग
    प्लेयर्स को अपने शरीर पर लगे वैसलीन या सनस्क्रीन को बॉल पर लगाने की अनुमति नहीं होती। अगर कोई प्लेयर ऐसा करता है तो बॉल टेंपरिंग का दोषी माना जाएगा।