Category: Articles

  • बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रियंका शर्मा टिबड़ेवाल ने दिया इस्तीफा

    पश्चिम बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रियंका शर्मा टिबड़ेवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को उन्होंने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया। अचानक प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष द्वारा उठाए गए इस कदम की राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है।

    प्रदेश पार्टी अध्यक्ष को सौंपे इस्तीफे में प्रियंका ने लिखा है कि वर्तमान परिस्थिति में उनके लिए महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर बने रहना संभव नहीं है। यही कारण है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं, हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह अब भी भाजपा के साथ हैं। आगे भी भाजपा के लिए ही सक्रिय रूप से काम करेंगी। प्रियंका के इस फैसले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

    सूत्रों के अनुसार, पार्टी के महिला मोर्चा व्हाट्सएप ग्रुप में तमाम पदाधिकारियों के नाम शामिल किए गए थे, जबकि इस सूची में प्रियंका शर्मा टिबड़ेवाल का नाम नहीं था। इससे भाजपा नेत्री बेहद नाराज थीं। इसपर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया।

  • BJP MLA का बयान: लड़कियां ब्वॉयफ्रेंड बनाना छोड़ दें अत्याचार रुक जाएंगे

    मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है। गुना स्थित एक पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान न महिला सुरक्षा के बात करते हुए पन्नालाल ने कहा कि हमारे देस में चार बार महिलाओं की पूजा की जाती है। इसके बाद हम कैसे मान लें कि महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। रही आंकड़ों की बात तो आंकड़े तो कुछ भी बतात हैं।

    इसी क्रम में शाक्य ने कहा कि हमें पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहना चाहिए। लड़कियों पर इसलिए अत्याचार होते हैं क्योंकि वह व्बॉयफ्रेंड बनाती हैं। अगर वह ब्यॉयफ्रेंड बनाना छोड़ देंगी तो लड़कियों पर अत्याचार होने बंद हो जाएंगे। शाक्य ने कहा कि ना तो लड़कियों को व्बॉयफ्रेंड बनाना चाहिए और ना ही लड़कों को गर्लफ्रेंड बनानी चाहिए।विधायक पन्ना लाल शाक्य इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। जब क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली जाकर शादी रचाई थी, तब भी उन्होंने विवादित बयान दिया था। मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम में उस समय पन्नालाल शाक्य ने कहा था कि क्या भारत इतना अछूत है कि विराट और अनुष्का को इटली जाकर शादी करनी पड़ी।

  • पायलट स्टडी पास, 25 शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाएगा रेलवे

    नई दिल्ली : देश में चलने वाली प्रीमियम शताब्दी ट्रेनों का किराया कम हो सकता है। संसाधनों का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए रेलवे ऐसे रूट्स पर चलने वाली शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाने पर विचार कर रहा है जिसमें पैसेंजर्स की संख्या कम रहती है। भारतीय रेल ने 25 ऐसी शताब्दी ट्रेनों की पहचान की है जिनका किराया कम किया जाएगा।
    रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय रेल कुछ शताब्दी ट्रेनों के किराए को कम करने वाले प्रपोजल पर सक्रियता से काम कर रहे हैं।’ किराए को कम करने के प्रस्ताव को उस पायलट प्रॉजेक्ट की सफलता से भी तेजी मिली है जिसमें दो ट्रेनों का किराया पिछले साल कम कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि जहां पायलट स्कीम लागू की गई थी वहां कमाई में 17 प्रतिशत का उछाल आया और यात्रियों की संख्या भी 63 प्रतिशत बढ़ी।

    यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब भारतीय रेल फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू करने की वजह से आलोचनाएं झेल रही है। इस सिस्टम से शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों का किराया काफी बढ़ गया है। रेलवे देश भर में 45 शताब्दी ट्रेनें चलाता है जो देश के सबसे तेज ट्रेन भी है।

    रेलवे ने पिछले साल दो शताब्दी ट्रेनों पर पायलट प्रॉजेक्ट के तहत किराया कम कर दिया था। नई दिल्ली से अजमेर और चेन्नै से मैसूर की शताब्दी ट्रेनों का किराया कम कर इसके असर पर स्टडी की गई थी। इस स्कीम के तहत जयपुर से अजमेर और बेंगलुरु से मैसूर के बीच का किराया कम कर दिया गया था क्योंकि इन रुट्स पर यात्रियों की संख्या सबसे कम थी। अधिकारी ने बताया, ‘इस कदम का सकारात्मक असर हुआ। हमने इन रूट्स पर किराया बस के किराए जितना कर दिया था।’

  • सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मी का रेत में दबा हुआ मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

    दिलीप साहू, बेमेतरा. जिले में सड़क निर्माण कंपनी में काम करने वाले क्लीनर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. क्लीनर का शव रेत में संदिग्ध स्थिति में दबा हुआ मिला है. मृतक का नाम धनराज सिन्हा है, जो कि बैकबोन उत्कल कंपनी नवागढ़ में काम करता था. मृतक दो दिनों से लापता था. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में भी की थी. और अब धनराज का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

    बता दें कि मृतक धनराज सिन्हा नवागढ़ का ही रहने वाला था. धनराज सिन्हा नवागढ़ नगर पंचायत के पार्षद विनोद कुमार के हाईवा में कंडक्टर के रुप में काम करता था. धनराज सिन्हा दो दिन पहले नवागढ़ के मुंगेली रोड के प्लांट में रेत खाली करने गया था, जिसके बाद से वह लापता था. क्लीनर का शुक्रवार को शव मिलने के बाद नवागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

  • लोकसुराज अभियान- सीएम रमन सिंह ने अचानक किया इस गांव का दौरा, नौनिहालों से भी मिले, देखिए तस्वीरें

    मुख्यमंत्री रमन सिंह आज लोक सुराज अभियान के तहत कबीरधाम के बोड़ला विकासखंड के सिंघारी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं जानीं. साथ ही सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बालक हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ मुख्य सचिव और सुबोध सिंह भी हैं.

    बता दें कि आज सीएम रमन सिंह कोरिया जिले के दौरे पर रहनेवाले हैं. वे किन्हीं 2 गांवों में आयोजित समाधान शिविर में भी शिरकत करेंगे. वे कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर भी जाएंगे और यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सूरजपुर और कोरिया जिले की समीक्षा करेंगे. आज बैकुंठपुर में सीएम रात्रि विश्राम करेंगे.

  • चारा घोटाले में लालू यादव को सबसे बड़ी सजा, चौथे मामले में 14 साल की कैद, 60 लाख जुर्माना

    रांची: आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। चारा घोटाले के चौथे मामले में लालू यादव को 14 साल की सजा सुनाई गई है। चारा घोटाले से जुड़ा ये दुमका कोषागार मामला है। इसके अलावा लालू पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर 1 साल की और सजा भुगतनी होगी। चारा घोटाले से जुड़े मामलों में लालू को मिली ये सबसे बड़ी सजा है।

    सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने दुमका कोषागार से गबन मामले में लालू को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सात साल कैद की सजा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत भी सात साल कैद की सजा सुनाई है। लालू को सुनाई गई दोनों सजाएं एक के बाद एक चलेंगीं। इस तरह लालू प्रसाद को कुल 14 साल की सजा हुई । इसके अलावा उन पर 30-30 लाख का कुल 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

    चारा घोटाले के दुमका कोषागार से 3 करोड़, 13 लाख रुपए के गबन के मामले में 31 लोगों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव समेत 19 को दोषी करार दिया था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, पूर्व विधायक ध्रुव भगत, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद, पूर्व विधायक आर के राणा समेत 12 लोगों को सबूतों के अभाव में बरी करने का आदेश दिया था।

    लालू प्रसाद बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में यहां की बिरसा मुंडा जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। सीबीआई की विशेष अदालत ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में अपना फैसला 5 मार्च को सुरक्षित कर लिया था। यह मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है।

  • सोनिया गांधी की शिमला में बिगड़ी तबीयत, चंडीगढ़ में जांच के बाद दिल्ली हुई रवाना .

    चंडीगढ : शिमला की निजी यात्रा के दौरान अस्वस्थ महसूस करने पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का वीरवार मध्य रात्रि बाद चंडीगढ के होटल ललित में डॉक्टरों ने परीक्षण किया। इसके बाद शुक्रवार सुबह वह चार्टर्ड विमान से दिल्ली रवाना हुईं। सोनिया गांधी के साथ उनकी पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। सोनिया गांधी बुधवार को शिमला पहुंची थीं और शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली लौटना था।

     

    हालांकि वीरवार रात शिमला में अस्वस्थ महसूस करने पर उन्होंने शिमला के इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने से मना कर दिया। इसके बाद सोनिया गांधी को प्रियंका गांधी वाड्रा और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद के साथ सड़क मार्ग से चंडीगढ लाया गया। सोनिया गांधी वीरवार मध्यरात्रि चंडीगढ पहुंचीं। इसके बाद होटल ललित में डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया लेकिन उन्हें किसी तरह के इलाज की जरूरत नहीं पडी।

     

    हालांकि चंडीगढ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल एजुकेशन एंड रिसर्च के डॉक्टरों को भी उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तैयार रखा गया था। चंडीगढ हवाई अड्डे से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शुक्रवार सुबह करीब 8.35 बजे चार्टर्ड विमान में दिल्ली रवाना हो गईं। डॉ. रमेशचंद ने बताया कि शिमला से चंडीगढ तक सोनिया गांधी कहीं रूकीं नहीं और उनका स्वास्थ्य स्थिर रहा। उनके साथ एम्बुलैंस भी रवाना की गई थी लेकिन उन्होंने अपनी कार में ही यात्रा की।

  • चारा घोटाला: दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को अब तक की सबसे ज्यादा सज़ा  

    राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को दुमका कोषागार से 13.31 करोड़ रूपये के अवैध निकासी मामले में सज़ा सुनाते हुए सात-सात साल की दो सज़ा सुनाई गई है। यानि, इस मामले में कुल 14 साल की सज़ा सुनाई गई है। इसके साथ ही, अदालत ने लालू यादव पर 30-30 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया है। चारा घोटाला का यह ऐसा चौथा मामला है जिसमें लालू यादव को सज़ा दी गई है।  आरजेडी अध्यक्ष को अब तक की सबसे ज्यादा सज़ा दी गई।

    लालू की तरफ से बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जैसे ही फैसले की कॉपी मिलती है वे फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

    इससे पहले, 23 मार्च को अदालत में पांच दोषियों की सजा पर सुनवाई हुई। दोषी राधा मोहन मंडल, राजाराम जोशी, सर्वेंद्र कुमार दास, रघुनंदन प्रसाद, राजेंद्र बगेरिया वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए कोर्ट में हाजिर हुए। इनकी ओर से अधिक उम्र,अधिक समय से मुकदमे का ट्रायल सहित कई बीमारियों का हवाला देते हुए कम सजा का अनुरोध किया गया। अदालत ने 19 मार्च को 19 लोगों को दोषी ठहराया था। सजा पर 21 मार्च से सुनवाई शुरू हुई थी, जो 23 मार्च तक चली।

    19 अभियुक्त दोषी करार
    लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री फूलचंद सिंह, तत्कालीन सचिव, नंद किशोर प्रसाद, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, ओपी दिवाकर, तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक, पंकज मोहन भुई, तत्कालीन एकाउंटेंट, पितांबर झा, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, केके प्रसाद, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, रघुनाथ प्रसाद, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, राधा मोहन मंडल, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, एसके दास, तत्कालीन असिस्टेंट, अरुण कुमार सिंह, पार्टनर विश्वकर्मा एजेंसी, अजित कुमार शर्मा, प्रोपराइटर लिटिल ओक, विमल कांत दास, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, गोपी नाथ दास, प्रोपराइटर, राधा फार्मेसी, एमएस बेदी, प्रोपराइटर सेमेक्स क्रायोजेनिक्स, नरेश प्रसाद, प्रोपराइटर वायपर कुटीर, राजकुमार शर्मा, ट्रांसपोर्टर, आरके बगेरिया, ट्रांसपोर्टर, मनोजरंजन प्रसाद।

    इन 12 आरोपियों को किया बरी
    डॉ. जगन्नाथ मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री, बेक जूलियस, तत्कालीन सचिव, बेनू झा, प्रोपराइटर लक्ष्मी इंटरप्राइजेट, लाल मोहन प्रसाद, प्रोपराइटर आरके एजेंसी, एमसी सुवर्णों, तत्कालीन डिविजनल कमिश्नर, महेश प्रसाद, तत्कालीन सचिव, ध्रुव भगत, तत्कालीन अध्यक्ष, लोक लेखा समिति, डॉ. आरके राणा, पूर्व सांसद , जगदीश शर्मा, तत्कालीन अध्यक्ष लोक लेखा समिति , विद्यासागर निषाद, पूर्व मंत्री, अधीप चंद्र चौधरी, कमिश्नर आइटी, सरस्वती चंद्रा, प्रोपराइटर, एसआर इंटरप्राइजेज।

  • NCERT की किताब में बदलाव: 2002 के गुजरात दंगे को लेकर एंटी मुस्लिम शब्द हटा

    नई दिल्ली : एनसीईआरटी में 12वीं की पॉलिटकल साइंस की बुक में बदलाव किया है। एनसीईआरटी  दुारा किए गए इस बदलाव के बाद अब स्टूडेंट्स को साल 2002 में हुए गुजरात दंगों को जानने के लिए सिर्फ ‘गुजरात राइट्स’ ही पढ़ने को मिलेगा। वहीं इससे पहले उन्हें  ‘एंटी मुस्लिम राइट्स इन गुजरात’ शीर्षक के साथ गुजरात दंगों के बारे में पढ़ाया जाता था।

    नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) टेक्स्ट बुक ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस’ के चैप्टर के सब-हेड में बदलाव किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, इसके और इसकी शुरुआती लाइन के अलावा 2002 के गुजरात हिंसा को लेकर बाकी सारी चीजें वहीं हैं।  पेज नंबर 187 पर दंगों से संबंधित जो पैराग्राफ छपा है, उसका शीर्षक ‘मुस्लिम विरोधी दंगे’ से बदलकर ‘गुजरात दंगे’ कर दिया गया है। हालांकि, खास बात यह है कि इसी पैराग्राफ में 1984 के दंगों को सिख विरोधी बताया गया है।

  • अघोषित नोटबंदी से जूझ रहा एसबीआई

    ALLAHABAD: स्टेट बैंक आफ इंडिया अघोषित नोटबंदी से जूझ रहा है. बैंक के पास कैश नहीं है. इसका नतीजा यह है कि बैंक के एटीएम पर ताला लटक रहा है. शुक्रवार को पब्लिक को एसबीआई के एटीएम से कैश नहीं मिला. वैसे प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को छोड़ दिया जाय तो सरकारी लगभग सभी बैंकों का यही हाल है. इसके चलते एक साथ कई काम प्रभावित हो रहे हैं. असर ये भी हो सकता है कि कुंभ मेला की तैयारियां प्रभावित होने लगे. इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी है, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया.

    2019 में होने वाले कुंभ मेला के काम प्रायरिटी पर हो रहे हैं. सरकार ने पहले ही कहा है कि अधिकतर भुगतान आरटीजीएस के जरिए किए जाएंगे. बावजूद इसके कई भुगतान कैश में होने हैं. इसे देने में एसबीआई खुद को असमर्थ महसूस कर रहा है. बैंक के अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में लेबर रोजाना खाते से पैसा निकालने आते हैं. आने वाले समय में उनकी संख्या बढ़ जाएगी और हर महीने लाखों-करोड़ों रुपए की आवश्यकता होगी.