Author: News Analysis India

  • लोकसुराज अभियान- सीएम रमन सिंह ने अचानक किया इस गांव का दौरा, नौनिहालों से भी मिले, देखिए तस्वीरें

    मुख्यमंत्री रमन सिंह आज लोक सुराज अभियान के तहत कबीरधाम के बोड़ला विकासखंड के सिंघारी गांव पहुंचे. यहां उन्होंने लोगों की समस्याएं जानीं. साथ ही सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उन्होंने बालक हॉस्टल का भी निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री रमन सिंह के साथ मुख्य सचिव और सुबोध सिंह भी हैं.

    बता दें कि आज सीएम रमन सिंह कोरिया जिले के दौरे पर रहनेवाले हैं. वे किन्हीं 2 गांवों में आयोजित समाधान शिविर में भी शिरकत करेंगे. वे कोरिया के जिला मुख्यालय बैकुंठपुर भी जाएंगे और यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सूरजपुर और कोरिया जिले की समीक्षा करेंगे. आज बैकुंठपुर में सीएम रात्रि विश्राम करेंगे.

  • चारा घोटाले में लालू यादव को सबसे बड़ी सजा, चौथे मामले में 14 साल की कैद, 60 लाख जुर्माना

    रांची: आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। चारा घोटाले के चौथे मामले में लालू यादव को 14 साल की सजा सुनाई गई है। चारा घोटाले से जुड़ा ये दुमका कोषागार मामला है। इसके अलावा लालू पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है। जुर्माना नहीं देने पर 1 साल की और सजा भुगतनी होगी। चारा घोटाले से जुड़े मामलों में लालू को मिली ये सबसे बड़ी सजा है।

    सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह ने दुमका कोषागार से गबन मामले में लालू को आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सात साल कैद की सजा और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत भी सात साल कैद की सजा सुनाई है। लालू को सुनाई गई दोनों सजाएं एक के बाद एक चलेंगीं। इस तरह लालू प्रसाद को कुल 14 साल की सजा हुई । इसके अलावा उन पर 30-30 लाख का कुल 60 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

    चारा घोटाले के दुमका कोषागार से 3 करोड़, 13 लाख रुपए के गबन के मामले में 31 लोगों के खिलाफ सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू यादव समेत 19 को दोषी करार दिया था। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र, पूर्व विधायक ध्रुव भगत, पूर्व सांसद जगदीश शर्मा, पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद, पूर्व विधायक आर के राणा समेत 12 लोगों को सबूतों के अभाव में बरी करने का आदेश दिया था।

    लालू प्रसाद बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में यहां की बिरसा मुंडा जेल में अपनी सजा काट रहे हैं। सीबीआई की विशेष अदालत ने दुमका कोषागार से अवैध निकासी से जुड़े मामले में अपना फैसला 5 मार्च को सुरक्षित कर लिया था। यह मामला दिसंबर 1995 से जनवरी 1996 के बीच दुमका कोषागार से 13.13 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने का है।

  • सोनिया गांधी की शिमला में बिगड़ी तबीयत, चंडीगढ़ में जांच के बाद दिल्ली हुई रवाना .

    चंडीगढ : शिमला की निजी यात्रा के दौरान अस्वस्थ महसूस करने पर पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का वीरवार मध्य रात्रि बाद चंडीगढ के होटल ललित में डॉक्टरों ने परीक्षण किया। इसके बाद शुक्रवार सुबह वह चार्टर्ड विमान से दिल्ली रवाना हुईं। सोनिया गांधी के साथ उनकी पुत्री प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। सोनिया गांधी बुधवार को शिमला पहुंची थीं और शुक्रवार को उन्होंने दिल्ली लौटना था।

     

    हालांकि वीरवार रात शिमला में अस्वस्थ महसूस करने पर उन्होंने शिमला के इंदिरा गांधी मैडीकल कॉलेज में स्वास्थ्य परीक्षण करवाने से मना कर दिया। इसके बाद सोनिया गांधी को प्रियंका गांधी वाड्रा और इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चंद के साथ सड़क मार्ग से चंडीगढ लाया गया। सोनिया गांधी वीरवार मध्यरात्रि चंडीगढ पहुंचीं। इसके बाद होटल ललित में डॉक्टरों ने उनका परीक्षण किया लेकिन उन्हें किसी तरह के इलाज की जरूरत नहीं पडी।

     

    हालांकि चंडीगढ स्थित पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मैडीकल एजुकेशन एंड रिसर्च के डॉक्टरों को भी उनके स्वास्थ्य परीक्षण के लिए तैयार रखा गया था। चंडीगढ हवाई अड्डे से सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी शुक्रवार सुबह करीब 8.35 बजे चार्टर्ड विमान में दिल्ली रवाना हो गईं। डॉ. रमेशचंद ने बताया कि शिमला से चंडीगढ तक सोनिया गांधी कहीं रूकीं नहीं और उनका स्वास्थ्य स्थिर रहा। उनके साथ एम्बुलैंस भी रवाना की गई थी लेकिन उन्होंने अपनी कार में ही यात्रा की।

  • चारा घोटाला: दुमका कोषागार मामले में लालू यादव को अब तक की सबसे ज्यादा सज़ा  

    राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू यादव को दुमका कोषागार से 13.31 करोड़ रूपये के अवैध निकासी मामले में सज़ा सुनाते हुए सात-सात साल की दो सज़ा सुनाई गई है। यानि, इस मामले में कुल 14 साल की सज़ा सुनाई गई है। इसके साथ ही, अदालत ने लालू यादव पर 30-30 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया है। चारा घोटाला का यह ऐसा चौथा मामला है जिसमें लालू यादव को सज़ा दी गई है।  आरजेडी अध्यक्ष को अब तक की सबसे ज्यादा सज़ा दी गई।

    लालू की तरफ से बचाव पक्ष के वकील ने कहा कि जैसे ही फैसले की कॉपी मिलती है वे फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील करेंगे।

    इससे पहले, 23 मार्च को अदालत में पांच दोषियों की सजा पर सुनवाई हुई। दोषी राधा मोहन मंडल, राजाराम जोशी, सर्वेंद्र कुमार दास, रघुनंदन प्रसाद, राजेंद्र बगेरिया वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए कोर्ट में हाजिर हुए। इनकी ओर से अधिक उम्र,अधिक समय से मुकदमे का ट्रायल सहित कई बीमारियों का हवाला देते हुए कम सजा का अनुरोध किया गया। अदालत ने 19 मार्च को 19 लोगों को दोषी ठहराया था। सजा पर 21 मार्च से सुनवाई शुरू हुई थी, जो 23 मार्च तक चली।

    19 अभियुक्त दोषी करार
    लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री फूलचंद सिंह, तत्कालीन सचिव, नंद किशोर प्रसाद, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, ओपी दिवाकर, तत्कालीन क्षेत्रीय निदेशक, पंकज मोहन भुई, तत्कालीन एकाउंटेंट, पितांबर झा, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, केके प्रसाद, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, रघुनाथ प्रसाद, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, राधा मोहन मंडल, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, एसके दास, तत्कालीन असिस्टेंट, अरुण कुमार सिंह, पार्टनर विश्वकर्मा एजेंसी, अजित कुमार शर्मा, प्रोपराइटर लिटिल ओक, विमल कांत दास, तत्कालीन वेटनरी ऑफिसर, गोपी नाथ दास, प्रोपराइटर, राधा फार्मेसी, एमएस बेदी, प्रोपराइटर सेमेक्स क्रायोजेनिक्स, नरेश प्रसाद, प्रोपराइटर वायपर कुटीर, राजकुमार शर्मा, ट्रांसपोर्टर, आरके बगेरिया, ट्रांसपोर्टर, मनोजरंजन प्रसाद।

    इन 12 आरोपियों को किया बरी
    डॉ. जगन्नाथ मिश्र, पूर्व मुख्यमंत्री, बेक जूलियस, तत्कालीन सचिव, बेनू झा, प्रोपराइटर लक्ष्मी इंटरप्राइजेट, लाल मोहन प्रसाद, प्रोपराइटर आरके एजेंसी, एमसी सुवर्णों, तत्कालीन डिविजनल कमिश्नर, महेश प्रसाद, तत्कालीन सचिव, ध्रुव भगत, तत्कालीन अध्यक्ष, लोक लेखा समिति, डॉ. आरके राणा, पूर्व सांसद , जगदीश शर्मा, तत्कालीन अध्यक्ष लोक लेखा समिति , विद्यासागर निषाद, पूर्व मंत्री, अधीप चंद्र चौधरी, कमिश्नर आइटी, सरस्वती चंद्रा, प्रोपराइटर, एसआर इंटरप्राइजेज।

  • NCERT की किताब में बदलाव: 2002 के गुजरात दंगे को लेकर एंटी मुस्लिम शब्द हटा

    नई दिल्ली : एनसीईआरटी में 12वीं की पॉलिटकल साइंस की बुक में बदलाव किया है। एनसीईआरटी  दुारा किए गए इस बदलाव के बाद अब स्टूडेंट्स को साल 2002 में हुए गुजरात दंगों को जानने के लिए सिर्फ ‘गुजरात राइट्स’ ही पढ़ने को मिलेगा। वहीं इससे पहले उन्हें  ‘एंटी मुस्लिम राइट्स इन गुजरात’ शीर्षक के साथ गुजरात दंगों के बारे में पढ़ाया जाता था।

    नेशनल काउंसिल फॉर एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) टेक्स्ट बुक ‘पॉलिटिक्स इन इंडिया सिंस इंडिपेंडेंस’ के चैप्टर के सब-हेड में बदलाव किया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की ख़बर के मुताबिक, इसके और इसकी शुरुआती लाइन के अलावा 2002 के गुजरात हिंसा को लेकर बाकी सारी चीजें वहीं हैं।  पेज नंबर 187 पर दंगों से संबंधित जो पैराग्राफ छपा है, उसका शीर्षक ‘मुस्लिम विरोधी दंगे’ से बदलकर ‘गुजरात दंगे’ कर दिया गया है। हालांकि, खास बात यह है कि इसी पैराग्राफ में 1984 के दंगों को सिख विरोधी बताया गया है।

  • अघोषित नोटबंदी से जूझ रहा एसबीआई

    ALLAHABAD: स्टेट बैंक आफ इंडिया अघोषित नोटबंदी से जूझ रहा है. बैंक के पास कैश नहीं है. इसका नतीजा यह है कि बैंक के एटीएम पर ताला लटक रहा है. शुक्रवार को पब्लिक को एसबीआई के एटीएम से कैश नहीं मिला. वैसे प्राइवेट सेक्टर के बैंकों को छोड़ दिया जाय तो सरकारी लगभग सभी बैंकों का यही हाल है. इसके चलते एक साथ कई काम प्रभावित हो रहे हैं. असर ये भी हो सकता है कि कुंभ मेला की तैयारियां प्रभावित होने लगे. इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को भी है, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया.

    2019 में होने वाले कुंभ मेला के काम प्रायरिटी पर हो रहे हैं. सरकार ने पहले ही कहा है कि अधिकतर भुगतान आरटीजीएस के जरिए किए जाएंगे. बावजूद इसके कई भुगतान कैश में होने हैं. इसे देने में एसबीआई खुद को असमर्थ महसूस कर रहा है. बैंक के अधिकारियों का कहना है कि बड़ी संख्या में लेबर रोजाना खाते से पैसा निकालने आते हैं. आने वाले समय में उनकी संख्या बढ़ जाएगी और हर महीने लाखों-करोड़ों रुपए की आवश्यकता होगी.

  • जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग में मुठभेड़, मारे गए हिज्‍बुल के दो आतंकी

    श्रीनगर, राज्य ब्यूरो । जम्‍मू कश्‍मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षबलों के साथ जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। बताया जा रहा है कि ये आतंकी हिज्‍बुल ग्रुप के हैं।

    पुलिस ने बताया, ‘आतंकियों की मौजूदगी का पता चलते ही राष्‍ट्रीय राइफल्‍स, सीआरपीएफ व राज्‍य पुलिस की स्‍पेशल ऑपरेशन ग्रुप के सुरक्षा जवानों ने शुक्रवार शाम शिष्‍टाराम गांव को घेर लिया। सुरक्षा घेरा सख्‍त होने के कारण आतंकियों ने फायरिंग कर दी जिसके बाद सेना के जवानों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गयी।

    कश्मीर घाटी में सक्रिय पुराने आतंकियों में एक हैदर को उसके अंगरक्षक आसिफ संग सुरक्षाबलों ने डुरु-अनंतनाग में शुक्रवार की देर रात गए हुई मुठभेड़ में मार गिराया। अलबत्ता, पुलिस ने मारे गए आतंकियों की तत्काल पहचान नहीं की है। मुठभेड़ के दौरान लश्कर कमांडर शकूर व एक अन्य आतंकी बच निकलने में कामयाब रहे हैं।

    इस बीच,आतंकी की मौत के बाद दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में व्याप्त तनाव को देखते हुए प्रशासन ने बनिहाल-श्रीनगर रेल सेवा को स्थगित कर दिया है।  श्रीनगर से जम्मू की तरफ या जम्मू से श्रीनगर की तरफ आने -जाने वाले सैन्यकाफिलों को भी एहतियातन रोका गया है। अफवाहों पर काबू पाने के लिए दक्षिण कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है या फिर उनकी गति को पूरी तरह सीमित कर दिया गया है।

    गौरतलब है कि बीती रात करीब साढे नौ बजे सुरक्षाबलों ने डुरु अनंतनाग के शिसतरगाम गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया। जवानों ने गांव की घेराबंदी करते हुए जैसे ही संदिग्ध मकानों की तलाशी शुरु की, एक मकान में छिपे आतंकियों ने उन पर फायर कर दिया। जवानों ने भी तुरंत अपनी पोजीशन ली और जवाबी फायर किया। इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरु हो गई जो रात साढ़े ग्यारह बजे तक जारी रही।

     

  • Tejaswi’ stepbrother Rahul’ Aiyyar raising the same slogan?

    https://twitter.com/newsanalysisind/status/974585273420926976

     

  • BJP नेता के पिता को तलवार से काट डाला: केरल सी एम् बोले मारो गाडो फिर नमक डालो पर लालू की पार्टी तो खुले आम काट रही है विरोधियों को?

    BJP नेता के पिता को तलवार से काट डाला: केरल सी एम् बोले मारो गाडो फिर नमक डालो पर लालू की पार्टी तो खुले आम काट रही है विरोधियों को?