Author: News Analysis India

  • छत्तीसगढ़ में बिजली की नई दरें घोषित, घरेलू उपभोक्ताओं को 4 से 8% की छूट

    छत्तीसगढ़ : Due to coming assembly election विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक घरेलू बिजली दर में 4 से 8% की छूट दी गई है। सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को कुल 531 करोड़ की छूट दी गई है। बिजली की यह नई दरें 1 अप्रैल से न ई दरें लागू होंगी।

    नियामक आयोग के मुताबिक घरेलू उपभो क्ताओं को 4 से 5 प्रतिशत , रेलवे को 16 प्रतिशत , प्राइवेट हास्पिटल को 5 प्रतिशत , बस्तर और सरगुजा विकास प्राधिकरण में निम्न दाब औद्योगिक उपभोक्ताओं को 5 प्रतिशत , स्टील इंड्रस्टीज पर 5 प्रतिशत अति उच्चदाब पर और 33 केवी वालों को 3 प्रतिशत की छूट दी गई है । इसके अलावा ऑफ पी क ऑ वर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक 25 प्रतिशत की छूट और पी क ऑवर में 5 प्रतिशत बढ़ा दी गई है।

  • सामान्य सभा की बैठक में भाजपा पार्षदों ने किया जमकर हंगामा

    रायपुर। नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों ने मंगलवार को सामान्य सभा की बैठक में हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध दर्ज कराया। दरअसल, शहर के कापाबस्ती में पीलिया के प्रकोप से 50 लोग पीड़ित हो गए हैं जिनमें से एक गर्भवती महिला की मौत हो जाने से पार्षद निगम प्रशासन के खिलाफ हंगामा कर रहे थे। नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर ने महिला की मौत को लेकर नगर निगम के महापौर प्रमोद दुबे से जवाब मांगा है और आरोप लगाया है कि महापौर द्वारा नगर निगम की सही मॉनिटरिंग नहीं करने से पीलिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। ऐसे में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। बैठक में महापौर प्रमोद दुबे के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने मुदार्बाद के नारे लगाए और बैठक का बहिर्गमन कर दिया।

  • कर्नाटक में कांग्रेस या बी जे पी? 12 मई को वोटिंग, 15 मई को फैसले का ऐलान

    नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 12 मई को वोटिंग होगी और 15 मई को नतीजों को ऐलान होगा. इसके साथ ही कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. कर्नाटक विधानसभा चुनावों की अधिसूचना 17 अप्रैल को जारी होगी. रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्‍पीकर का इस्‍तेमाल नहीं होगा. चुनाव आयोग ने कहा कि कमजोर तबके के वोटरों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. राज्य की कुल 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए. कर्नाटक में सभी ईवीएम पर प्रत्‍याशियों की तस्‍वीर लगी होगी.

  • ICC के नियमों के मुताबिक, मैच के दौरान बॉल से किसी भी तरह की छेड़छाड़ लेवल-2 का अपराध माना जाता है।

    क्रिकेट को जेंटलमैन्स गेम कहा जाता है लेकिन कई बार मैदान जीतने के लिए ऐसी हरकतें की जाती है जो क्रिकेट को शर्मसार कर देती हैं। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने घटिया तरीके से बॉल से छेड़छाड़ की जिसके बाद कंगारू टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ और उप कप्तान डेविड वॉर्नर को इस्तीफा देना पड़ा। आज हम आपको बता रहे हैं किस तरह मैच जीतने के लिए बॉल से की जाती है छेड़छाड़ और इसके लिए कैसा है क्रिकेट का कानून। ये कहता है कानून…

    – इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के नियमों के मुताबिक, मैच के दौरान बॉल से किसी भी तरह की छेड़छाड़ लेवल-2 का अपराध माना जाता है, जिसमें प्लेयर पर 100 पर्सेंट मैच फीस का जुर्माना लगता है और चार नेगेटिव प्वाइंट्स भी लगा दिए जाते हैं। इतने नेगेटिव प्वाइंट्स एक प्लेयर को कम से कम एक टेस्ट मैच के प्रतिबंधित करने के लिए काफी हैं।

    इस तरह से होती है बॉल टेम्परिंग
    – बॉल को किसी आर्टिफिशियल चीज से चमकाने की कोशिश करना।
    – बॉल को किसी भी नुकीली चीज (धातु, नाखुन, कंकड़-पत्थर) से खुरेचना।
    – बॉल को ग्राउंड पर घिसना।
    – बॉल को चूइंग गम या चूइंग के बाद के सलाइवा से चमकाना

    क्या कहता कानून
    – आईसीसी के अधिनियम 42 के सबसेक्सन 3 में बॉल टेंपरिंग को लेकर बताया गया है। इसमें कहा गया है कि मैच के दौरान प्लेयर्स बॉल में चमक लाने के लिए या अगर बॉल ओस या किसी कारण गिली हो गई है तो उसे पोछने के लिए तौलिये का इस्तेमाल कर सकता हैं लेकिन, अगर वह इसके लिए किसी कृत्रिम पदार्थ का इस्तेमाल करता हैं तो वह अपराध माना जाएगा। इसके अलावा टॉवल का इस्तेमाल भी अंपायर के देखरेख में होना चाहिए।

    क्यों होती है बॉल से छेड़छाड़

    – असल में कुछ क्रिकेटर्स गेम को अपने पक्ष में करने के लिए ये गैरकानूनी काम करते हैं। जब बॉल पर किसी आर्टिफिशियल चीज से लगाकर उसे चमकाया जाता है, तो हवा उस चमकीले हिस्से से तेजी से पास होती है और बॉल स्विंग करती है। इससे बॉलर्स को बहुत फायदा होता है। वहीं कई बार नुकीली चीज से इसे खरोंचा जाता है, जिससे बॉल अच्छी तरह स्पिन करे।

    मिट्टी में रगड़ना भी कानून का उल्लंधन
    आईसीसी के नियम के मुताबिक अगर कोई प्लेयर बॉल को मैदान की मिट्टी पर भी रगड़ता है तो इसे भी नियमों का उल्लंघन माना जाए।

    थूक से चमका सकते हैं बॉल
    – आपने मैच के दौरान अक्सर प्लेयर्स को बॉल पर थूक लगाकर चमकाते देखा होगा। यहां आपको बता दें कि प्लेयर्स को इसकी अनुमति है, लेकिन अगर कोई प्लेयर चूइंग गम खा रहा है और उसका इस्तेमाल बॉल पर करता है तो ये नियम तोड़ना कहलाएग।

    वैसलीन या सनस्क्रीन से भी हो सकती है टेम्परिंग
    प्लेयर्स को अपने शरीर पर लगे वैसलीन या सनस्क्रीन को बॉल पर लगाने की अनुमति नहीं होती। अगर कोई प्लेयर ऐसा करता है तो बॉल टेंपरिंग का दोषी माना जाएगा।

     

  • मुकेश अंबानी और रसेल मेहता जल्‍द बनेंगे समधी, जानें क्‍या करती है आकाश अंबानी की होने वाली पत्‍नी

    द‍िल्‍ली (पीटीआई)। दुन‍िया के सबसे अमीर भारतीय मुकेश अंबानी और दुनिया के सबसे बड़े हीरा कारोबारी कहे जाने वाले रसेल मेहता बहुत जल्‍द ही समधी बनने वाले हैं। खबरों की मानें तो जल्‍द ही मुकेश अबांनी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ऐसे में इस बीच इनकी गोवा में प्री-एगेंजमेंट सेरेमनी की तस्‍वीरें भी सोशल मीड‍िया पर सामने आ रही है। कहा जा रहा है क‍ि गोवा में एक पांच सितारा रिजॉर्ट में कल अकाश और श्लोका एक दूसरे को करीब से जानने के ल‍िए और बातचीत करने के ल‍िए म‍िले थे।

    मुंबई में 8-12 दिसंबर के बीच दोनों की शादी हो सकती
    यहीं आकाश ने श्लोका मेहता को प्रपोज क‍िया है। इस खास मौके पर माता-पिता मुकेश और नीता अंबानी के अलावा, दादी कोकिलाबेन भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थीं। अंबानी और मेहता परि‍वार के बेहद करीबी र‍िश्‍तेदार और दोस्‍त भी मौजूद थे। इस दौरान दोनों पर‍िवारों ने एक दूसरे के साथ औपचार‍िक बातचीत भी की। वहीं आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी आने वाले द‍िसंबर के पहले सप्‍ताह में होने की चर्चा है। कहा जा रहा है क‍ि मुंबई स्थित ओबराय होटल में में 8-12 दिसंबर के बीच इन दोनों की शादी होगी।

  • किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिलाने का पूरा फार्मूला प्रधानमंत्री मोदी ने देश से किया साझा

    नयी दिल्ली : किसान कल्याण की अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि इस साल के बजट में किसानों को फसलों की उचित क़ीमत दिलाने के लिए एक बड़ा निर्णय लिया गया है ताकि किसानों की मेहनत के अनुरूप बेहतर आय सुनिश्चित की जा सके.  आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ यह तय किया गया है कि अधिसूचित फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उनकी लागत का कम-से-कम डेढ़ गुणा घोषित किया जाएगा. उन्होंने इसके बारे में विस्तार से बताया और कहा कि एमएसपी के लिए जो लागत जोड़ी जायेगी, उसमें दूसरे श्रमिकों का मेहनताना, अपने मवेशी, मशीन या किराए पर लिए गए मवेशी या मशीन का ख़र्च, बीज का मूल्य, उपयोग की गयी हर तरह की खाद का मूल्य, सिंचाई का ख़र्च, राज्य सरकार को दिया गया भूमि राजस्व, लगायी गयी पूंजी के ऊपर दिया गया ब्याज़ तथा अगर ज़मीन पट्टे पर ली है तो उसका किराया शामिल है. ‘ उन्होंने कहा कि इतना ही नहीं, किसान जो ख़ुद मेहनत करता है या उसके परिवार में से कोई कृषि-कार्य में श्रम योगदान करता है, उसका मूल्य भी उत्पादन लागत में जोड़ा जाएग.। मोदी ने कहा कि इसके अलावा, किसानों को फसल की उचित क़ीमत मिले इसके लिए देश में कृषि विपणन सुधार पर भी बहुत व्यापक स्तर पर काम हो रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरकारी रेडियो आकाशवाणी पर मन की बात के कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया. इसका प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों पर भी किया गया. उन्होंने कहा पूरी दुनिया में राम और रामायाण का प्रभाव है. उन्होंने देश वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व किसानों के मुद्दे पर प्रमुखता से चर्चा की. उन्होंने इस दौरान पानी के महत्व का उल्लेख किया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सरकारी रेडियो आकाशवाणी पर मन की बात के कार्यक्रम के माध्यम से देश को संबोधित किया और इसका प्रसारण विभिन्न टीवी चैनलों पर भी किया गया. उन्होंने कहा पूरी दुनिया में राम और रामायाण का प्रभाव है. उन्होंने देश वासियों को रामनवमी की शुभकामनाएं दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर व किसानों के मुद्दे पर प्रमुखता से चर्चा की. उन्होंने इस दौरान पानी के महत्व का उल्लेख किया.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया का भारत को देखने का नजरिया बदला है. आज पूरे देश के हर वर्ग में यह आशा जगी है, विश्वास आया है कि हम आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि यही आत्मविश्वास न्यू इंडिया का हमारा सपना साकार करेगा.

    उन्होंने कहा कि पिछले दिनों कृषि उन्नती मेले में किसानों से मेरी बात हुई थी. उन्होंने कहा कि मेघालय के किसानों ने कम क्षेत्र में बड़ा काम करके दिखाया है. उन्होंने दिखाया है कि जब लक्ष्य निर्धारित हो तो उसे हासिल किया जा सकता है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस बार बजट में किसानों को फसल की उचित कीमत दिलाने के लिए बड़ा निर्णय लिया गया है. यह तय किया गया है कि अधिसूचित फसलों के लिए लागत मूल्य से कम से कम डेढ़ गुणा एमएसपी दिया जाये.

    उन्होंने कहा कि इसके तहत उत्पादन लागत में किसानों के श्रम को भी जोड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि उन्हें उचित बाजार दिलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के 22 हजार ग्रामीण हाट का आधुनिकीकरण किया जा रहा है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल देश महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मनाएगा. हम अपने उत्तम कार्यों के माध्यम से बापू को सच्ची श्रद्धांजलि दें. उन्होंने इससे संबंधित कार्यों के लिए लोगों से आग्रह किया कि वे भारत सरकार की वेबसाइट पर आवश्यक सुझाव भी दें.

    उन्होंने जन सामान्य के लिए सस्ते हेल्थ सुविधाओं हेतु सरकार द्वारा प्रयास किये जाने की बात कही. प्रधानमंत्री ने योग दिवस के आयोजन की चर्चा भी अपने संबोधन में की. उन्होंने कहा कि जन औषधि केंद्र से लोगों की दवाई का खर्च कम हुआ. उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत के माध्यम से 10 करोड़ परिवार को पांच लाख का कवर प्रदान किया जाएगा.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 14 अप्रैल बाबा साहब अांबेडकर की जयंती है. उन्होंने वर्षों पहले देश के औद्योगिकीकरण की बात कही थी. उन्होंने इंडस्ट्रियल सुपर पॉवर के रूप में भारत का जो स्वप्न देखा था वह आज भी हमारे लिए प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि आज दुनिया में सबसे ज्यादा एफडीआइ भारत में आ रहा है. उन्होेंने कहा कि बाबा साहेब ने कहा था कि उद्योगों का विकास शहरों में संपन्न होगा. उन्होंने देश के शहरीकरण का सपना देखा था. इसलिए हम स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. बाबा साहेब का आत्मनिर्भरता में दृढ़ विश्वास था. वे नहीं चाहते थे कि कोई गरीबी में जीवन बिताये और वे यह भी मानते थे कि गरीबों में कुछ चीज बांट देने से स्थिति नहीं बदलेगी बल्कि उन्हेंआत्मनिर्भर बनाना होगा, जिसके लिए आज सरकार कई काम कर रही है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बाबा साहेब राजमार्गों व जल मार्गों के बारे में बात करते थे. उन्होंने जलमार्ग को राष्ट्र शक्ति के रूप में देखा था. इसके लिए सरकार काम कर रही है. हम पुराने बंदरगाह को मजबूत कर रहे हैं.

  • बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रियंका शर्मा टिबड़ेवाल ने दिया इस्तीफा

    पश्चिम बंगाल भाजपा महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष प्रियंका शर्मा टिबड़ेवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। शुक्रवार को उन्होंने प्रदेश पार्टी अध्यक्ष दिलीप घोष को अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया। अचानक प्रदेश महिला मोर्चा की उपाध्यक्ष द्वारा उठाए गए इस कदम की राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गई है।

    प्रदेश पार्टी अध्यक्ष को सौंपे इस्तीफे में प्रियंका ने लिखा है कि वर्तमान परिस्थिति में उनके लिए महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष पद पर बने रहना संभव नहीं है। यही कारण है कि वह अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं, हालांकि उन्होंने साफ किया है कि वह अब भी भाजपा के साथ हैं। आगे भी भाजपा के लिए ही सक्रिय रूप से काम करेंगी। प्रियंका के इस फैसले को लेकर कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं।

    सूत्रों के अनुसार, पार्टी के महिला मोर्चा व्हाट्सएप ग्रुप में तमाम पदाधिकारियों के नाम शामिल किए गए थे, जबकि इस सूची में प्रियंका शर्मा टिबड़ेवाल का नाम नहीं था। इससे भाजपा नेत्री बेहद नाराज थीं। इसपर उन्होंने अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। बाद में उन्होंने अपना इस्तीफा सौंप दिया।

  • BJP MLA का बयान: लड़कियां ब्वॉयफ्रेंड बनाना छोड़ दें अत्याचार रुक जाएंगे

    मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायक पन्नालाल शाक्य ने एक ऐसा बयान दिया है जिसपर विवाद खड़ा हो सकता है। गुना स्थित एक पीजी कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम के दौरान न महिला सुरक्षा के बात करते हुए पन्नालाल ने कहा कि हमारे देस में चार बार महिलाओं की पूजा की जाती है। इसके बाद हम कैसे मान लें कि महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है। रही आंकड़ों की बात तो आंकड़े तो कुछ भी बतात हैं।

    इसी क्रम में शाक्य ने कहा कि हमें पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहना चाहिए। लड़कियों पर इसलिए अत्याचार होते हैं क्योंकि वह व्बॉयफ्रेंड बनाती हैं। अगर वह ब्यॉयफ्रेंड बनाना छोड़ देंगी तो लड़कियों पर अत्याचार होने बंद हो जाएंगे। शाक्य ने कहा कि ना तो लड़कियों को व्बॉयफ्रेंड बनाना चाहिए और ना ही लड़कों को गर्लफ्रेंड बनानी चाहिए।विधायक पन्ना लाल शाक्य इससे पहले भी विवादित बयान देते रहे हैं। जब क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली जाकर शादी रचाई थी, तब भी उन्होंने विवादित बयान दिया था। मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम में उस समय पन्नालाल शाक्य ने कहा था कि क्या भारत इतना अछूत है कि विराट और अनुष्का को इटली जाकर शादी करनी पड़ी।

  • पायलट स्टडी पास, 25 शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाएगा रेलवे

    नई दिल्ली : देश में चलने वाली प्रीमियम शताब्दी ट्रेनों का किराया कम हो सकता है। संसाधनों का पूरी तरह से उपयोग करने के लिए रेलवे ऐसे रूट्स पर चलने वाली शताब्दी ट्रेनों का किराया घटाने पर विचार कर रहा है जिसमें पैसेंजर्स की संख्या कम रहती है। भारतीय रेल ने 25 ऐसी शताब्दी ट्रेनों की पहचान की है जिनका किराया कम किया जाएगा।
    रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय रेल कुछ शताब्दी ट्रेनों के किराए को कम करने वाले प्रपोजल पर सक्रियता से काम कर रहे हैं।’ किराए को कम करने के प्रस्ताव को उस पायलट प्रॉजेक्ट की सफलता से भी तेजी मिली है जिसमें दो ट्रेनों का किराया पिछले साल कम कर दिया गया था। अधिकारी ने बताया कि जहां पायलट स्कीम लागू की गई थी वहां कमाई में 17 प्रतिशत का उछाल आया और यात्रियों की संख्या भी 63 प्रतिशत बढ़ी।

    यह कदम ऐसे समय उठाया जा रहा है जब भारतीय रेल फ्लेक्सी फेयर सिस्टम लागू करने की वजह से आलोचनाएं झेल रही है। इस सिस्टम से शताब्दी, राजधानी और दुरंतो जैसी ट्रेनों का किराया काफी बढ़ गया है। रेलवे देश भर में 45 शताब्दी ट्रेनें चलाता है जो देश के सबसे तेज ट्रेन भी है।

    रेलवे ने पिछले साल दो शताब्दी ट्रेनों पर पायलट प्रॉजेक्ट के तहत किराया कम कर दिया था। नई दिल्ली से अजमेर और चेन्नै से मैसूर की शताब्दी ट्रेनों का किराया कम कर इसके असर पर स्टडी की गई थी। इस स्कीम के तहत जयपुर से अजमेर और बेंगलुरु से मैसूर के बीच का किराया कम कर दिया गया था क्योंकि इन रुट्स पर यात्रियों की संख्या सबसे कम थी। अधिकारी ने बताया, ‘इस कदम का सकारात्मक असर हुआ। हमने इन रूट्स पर किराया बस के किराए जितना कर दिया था।’

  • सड़क निर्माण कार्य में लगे कर्मी का रेत में दबा हुआ मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

    दिलीप साहू, बेमेतरा. जिले में सड़क निर्माण कंपनी में काम करने वाले क्लीनर का शव मिलने से सनसनी फैल गई. क्लीनर का शव रेत में संदिग्ध स्थिति में दबा हुआ मिला है. मृतक का नाम धनराज सिन्हा है, जो कि बैकबोन उत्कल कंपनी नवागढ़ में काम करता था. मृतक दो दिनों से लापता था. जिसकी शिकायत परिजनों ने थाने में भी की थी. और अब धनराज का शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

    बता दें कि मृतक धनराज सिन्हा नवागढ़ का ही रहने वाला था. धनराज सिन्हा नवागढ़ नगर पंचायत के पार्षद विनोद कुमार के हाईवा में कंडक्टर के रुप में काम करता था. धनराज सिन्हा दो दिन पहले नवागढ़ के मुंगेली रोड के प्लांट में रेत खाली करने गया था, जिसके बाद से वह लापता था. क्लीनर का शुक्रवार को शव मिलने के बाद नवागढ़ पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.