भूपेश सरकार ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर जनघोषणा पत्र में किये गये वायदे के मुताबिक आज से किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान करना शुरु कर दिया है. आज बैंक खुलते ही प्रदेश के कई किसानों के खाते में धान के मूल्य की बकाया राशि आनी शुरु हो गई है.इससे पहले किसानों को धान पर 2050 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से राशि का भुगतान किया जा चुका था,लेकिन आज 450 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों की बकाया राशि का भुगतान किया जाने लगा है.किसान आभार सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज हमारे बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आए हैं हम उनका यहां स्वागत करते हैं। राहुल गांधी का मतलब किसान की कर्जमाफी है, राहुल गांधी का मतलब 25 सौ रूपया समर्थन मूल्य है, राहुल गांधी का मतलब जो कहा वो किया है।प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में किसानों के खाते में राशि आने से किसानों ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Leave a Reply