Friday, March 29, 2024

Rahul Gandhi at chhattisgarh : pronosed loan waiver and deliverld on it. Paddy to be procurld at Rs. 2500 per quintal.

Must Read

भूपेश सरकार ने  कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर जनघोषणा पत्र में किये गये वायदे के मुताबिक आज से किसानों को 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान का भुगतान करना शुरु कर दिया है. आज बैंक खुलते ही प्रदेश के कई किसानों के खाते में धान के मूल्य की बकाया राशि आनी शुरु हो गई है.इससे पहले किसानों को धान पर 2050 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से राशि का भुगतान किया जा चुका था,लेकिन आज 450 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से किसानों की बकाया राशि का भुगतान किया जाने लगा है.किसान आभार सम्मेलन में  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज हमारे बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आए हैं हम उनका यहां स्वागत करते हैं। राहुल गांधी का मतलब किसान की कर्जमाफी है, राहुल गांधी का मतलब 25 सौ रूपया समर्थन मूल्य है, राहुल गांधी का मतलब जो कहा वो किया है।प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में किसानों के खाते में राशि आने  से  किसानों ने सरकार के इस कदम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Latest News

Now weapons will not be raised… 3 Naxalites including rewarded Naxalite surrendered, 685 Maoists have returned home

Dantewada. Influenced by the Lon Varatu (Come Back Home) campaign, 3 Maoists including 1 rewarder have laid down...