Friday, March 29, 2024

छत्तीसगढ़ में बिजली की नई दरें घोषित, घरेलू उपभोक्ताओं को 4 से 8% की छूट

Must Read

छत्तीसगढ़ : Due to coming assembly election विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं। नई दरों के मुताबिक घरेलू बिजली दर में 4 से 8% की छूट दी गई है। सभी श्रेणी के उपभोक्ताओं को कुल 531 करोड़ की छूट दी गई है। बिजली की यह नई दरें 1 अप्रैल से न ई दरें लागू होंगी।

नियामक आयोग के मुताबिक घरेलू उपभो क्ताओं को 4 से 5 प्रतिशत , रेलवे को 16 प्रतिशत , प्राइवेट हास्पिटल को 5 प्रतिशत , बस्तर और सरगुजा विकास प्राधिकरण में निम्न दाब औद्योगिक उपभोक्ताओं को 5 प्रतिशत , स्टील इंड्रस्टीज पर 5 प्रतिशत अति उच्चदाब पर और 33 केवी वालों को 3 प्रतिशत की छूट दी गई है । इसके अलावा ऑफ पी क ऑ वर रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक 25 प्रतिशत की छूट और पी क ऑवर में 5 प्रतिशत बढ़ा दी गई है।

Latest News

Now weapons will not be raised… 3 Naxalites including rewarded Naxalite surrendered, 685 Maoists have returned home

Dantewada. Influenced by the Lon Varatu (Come Back Home) campaign, 3 Maoists including 1 rewarder have laid down...